() Jumped Deposit Scam: साइबर ठगी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है और ठग अपने शिकार को धोखा देने के लिए नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। हाल ही में एक नया धोखाधड़ी का तरीका सामने आया है जिसे ‘जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम’ कहा जा रहा है। यह तरीका यूपीआई (UPI) यूजर्स के लिए खासतौर पर खतरनाक है क्योंकि इसमें ठग न केवल आसानी से पैसे निकाल लेते हैं बल्कि शिकार को इसकी भनक भी नहीं लगती। तमिलनाडु पुलिस ने इस धोखाधड़ी के तरीके को लेकर एक अलर्ट जारी किया है और यूजर्स को इसके प्रति सावधान रहने की सलाह दी है।