---Third party advertisement---

4 साल पहले दुनिया छोड़ गए थे सुशांत सिंह राजपूत, भाई की मौत के इंसाफ का इंतजार कर रहीं हैं बहनें

 



4 साल पहले सुशांत सिंह राजपूत छोड़ गए थे दुनिया बूढ़े पिता से छिन गया जवान बेटे का साथ भाई की कलाई पर राखी बांधने को तरस गई बहने, आज भी कर रही है सुशांत की मौत के इंसाफ का इंतजार, 14 जून का दिन शायद ही कोई भी वो शख्स से याद करना चाहता होगा जो बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का चाहने वाला रहा हो.

ना सिर्फ फैन्स बल्कि सुशांत के परिवार के लिए भी आज का दिन एक बुरे सपने जैसा है आज ही के दिन ठीक 4 साल पहले बॉलीवुड जगत से एक ऐसी खबर आई थी जिसने हर किसी का दिल तोड़ कर रख दिया था साल 2020 में 14 जून ही वो तारीख थी जब सुशांत जैसा चमकता सितारा इस दुनिया को छोड़ कर हमेशा के लिए सबसे दूर चला गया था.

85 की उम्र में हेलेन का चलना-फिरना हुआ मुश्किल, फिर भी पहुंची जिम

मुंबई में अपने घर में मृत पाए गए ऐक्टर की मौत का सदमा आज भी उनके चाहने वालों को और परिवार को सता रहा है सुशांत ने तो हमेशा के लिए अपनी आंखें मूँद लीं वहीं सुशांत के निधन से उनके परिवार का हाल आज भी बेहाल है 4 साल हो गए लेकिन आज भी सुशांत के बुजुर्ग पिता केके सिंह के दिल में एक जवान बेटे को खोने का गम बसा हुआ है.

जिस उम्र में एक बेटा अपने पिता का सहारा बनता है उसी वक्त सुशांत के पिता ने बेटे की अर्थी को कंधा दिया था वो आज भी इसी आस में है कि उनके दिवंगत बेटे को न्याय मिलेगा और उनकी मौत के पीछे का सच सामने आएगा ना सिर्फ सुशांत के पिता बल्कि इस न्याय की उम्मीद तो सुशांत की चारों बहनें भी कर रही है आखिर सुशांत उनके इकलौते भाई जो थे.

आज सुशांत की चौथी बरसी पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने आंखो में आंसू लिए भाई को याद किया है सोशल मीडिया पर श्वेता ने सुशांत की विडियोज को पोस्ट किया है और उसके कैप्शन में भावुक होकर लिखा है भाई 4 साल हो गए तुम्हे गए हुए और हमें आज तक नहीं पता कि 14 जून 2020 को क्या हुआ था तुम्हारा जाना आज भी मिस्ट्री बना हुआ है.

मई हेल्पलेस प्लेस फील करती हूँ क्या हमें तुम्हारी मौत का सच जानने का हक नहीं है ये पॉलिटिकल एजेंडा क्यों बन गया है मैं रिक्वेस्ट करती हूँ भीख माँगती हूँ कि हमें सच बताया जाए सिर्फ सुशांत के पिता और उनकी बहनों को ही नहीं बल्कि देश विदेश में सुशांत के फैंस आज भी इसी इंतजार में हैं कि उन्हें एक्टर के निधन के पीछे का छुपा सच पता चल सके.

4 साल पहले जब सुशांत की मौत हुई तो शुरुआत में उनकी मौत को सु*साइड माना गया था लेकिन फिर परिवार और फैन्स की ओर से ये मांग की गई कि इसकी इसकी जांच सीबीआइ करें देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी को ये केस लाखों करोड़ों लोगों की उम्मीद के साथ सौंपा गया था सीबीआई ने 6 अगस्त 2020 को केस रजिस्टर किया था 4 साल का लंबा अरसा बीत चुका है.

लेकिन जांच एजेंसी इस मामले में किसी भी नतीजे पर नहीं पहुँच पाई है और आज भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक रहस्य ही बनी हुई है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं

Post a Comment

0 Comments