---Third party advertisement---

.मध्यप्रदेश में बेरहमी से की गई गायों की हत्या, सिर कटे 50 शव हुए बरामद, मचा हंगामा

  

Cows-Were-Brutally-Killed-In-Madhya-Pradesh-Dead-Body-Of-50-Cows-Recovered

Dead body of 50 cows: सरकार की लाख कोशिसों के बाद भी गौतस्करों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। गौतस्करी पर नकेल कसने के लिए एक ओर पुलिस लगातार अभियान चला रही है तो दूसरी तरफ गौरक्षक भी इन दिनों काफी एक्टिव हैं लेकिन फिर भी गौतस्करों ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी। दरअसल मध्यप्रदेश से एक गौतस्करी का मामला सामने आया है और इसमें गाय के एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, बल्कि पूरे 50 शव मिले हैं। क्या है पूरा मामला आईए हम आपको विस्तार से बताते हैं।

Dead Body Of 50 Cows
Dead Body Of 50 Cows

पूरा मामला बीजेपी शासित प्रदेश मध्यप्रदेश का है जहां पर सिवनी जिले की दो जगहों से भारी मात्रा में गायों के शव (Dead body of 50 cows) बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार को धनोरा थाना क्षेत्र के पिंडराई गांव के पास वैनगंगा नदी में पुलिस को गायों के 19 सिर कटे शव मिले हैं। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी तो तभी धूमा थाना क्षेत्र से भी लगभग 32 गोवंश की कटी हुई गर्दन बरामद की गई।

इतनी बड़ी मात्रा में मिले गायों के शवों (Dead body of 50 cows) के कारण पूरे जिले ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में पुलिस अलर्ट हो गई है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी गोवंशों के शवों को दफना दिया है और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शवों को दफनाने से पहले पशुओं के डाक्टर को बुलाकर उनसे गोवंशों के शवों की जांच भी कराई है।

लोगों ने नदी से निकाले शव

Dead Body Of 50 Cows
Dead Body Of 50 Cows

वैनगंगा नदी से गोवंशों के शवों को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पहले तो पुलिस ने जेसीबी की मदद से शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन जेसीबी मशीन नदी में उतरने में विफल साबित हुई। जिसके बाद गांव वालों की मदद से शवों को बाहर निकालने की कोशिस की गई। इस दौरान गांव के लोगों ने देर शाम तक रस्सी के सहारे नदी से सभी शवों (Dead body of 50 cows) को बाहर निकाला। अंधेरा होने तक मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और गांव के कई लोग मौजूद थे। साथ ही हर कोई इस घटना से हैरान और गायों की स्थिति देखते हुए आक्रोशित था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

Dead Body Of 50 Cows
Dead Body Of 50 Cows

एक ओर पुलिस इस पूरे मामले की गुत्थी को सुलझाने का प्रयास कर रही थी तो वहीं दूसरी ओर गांव के लोगों का मानना है कि ये सारे शव (Dead body of 50 cows) आसपास के गांव से बहकर आए हैं। साथ ही ग्रामीणों ने बताया की इस तरह की घटना क्षेत्र में पहली बार हुई है।  इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस से इस मामले में जल्द से जल्द कार्ऱवाई कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

उधर पुलिस का मानना है कि पुलिस लगातार गौतस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर उन्हें पकड़ती रहती है ऐसे में हो सकता है कि पकड़े जाने से ड़र से तस्करों ने मवेशियों को नदी में बहा दिया हो। खैर पुलिस अभी सारी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है और इस घटना को हर एंगल से देख रही है।

Post a Comment

0 Comments