---Third party advertisement---

सरकार बदलने के साथ ही देश में होंगे ये 5 बदलाव, आम आदमी जान लें ये जरूरी बात

These-5-Big-Changes-In-India-Will-Happen-With-The-Change-Of-Government-You-Should-Also-Know-In-Advance

Big changes In India : आज सुबह से ही लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के लिए मतगणना शुरू हो चकुी है। वहीं कई दिनों से चर्चाओं के बाजार में इस बात पर काफी चर्चा हो रही है कि सरकार किसकी बनेगी। लेकिन इसी बीच देश में पांच बड़े बदलाव हो गए हैं जिसपर ज्यादा लोगों का ध्यान नहीं गया है। और ये बदलाव ऐसे हैं जो सीधे आम जनता के जीवन से जुड़े हुए हैं। आइए जानते हैं वो पांच बड़े बदलाव (Big changes In India) जो पूरे देश में 1 जून से लागू हो गए हैं।

5 Big Changes
5 Big Changes

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीनें की पहली ताऱीख को एलपीजी के दाम जारी करती हैं। वहीं इस बार 1 जून 2024 को एलपीजी सिंलेंड़रों (Big changes In India) के नए दाम जारी करते हुए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आम जनता को एक बड़ी राहत दी है । जिसके चलते एलपीजी सिलेंडरों के दामों में 72 रुपए की कटौती हुई है। वहीं आपको बता दें कि ये कटौती सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों पर हुई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में हुई कटौती के कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि अब बाहर किसी होटल या फिर रेस्टोरेंट पर खाना सस्ता हो सकता है।

2. घटे एटीएफ के दाम

5 Big Changes
5 Big Changes

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन फ्यूल यानी की एयर टर्बाइन फ्यूल की भी नई कीमतें जारी की हैं (Big changes In India)। नई कीमतों के तहत एटीएफ की कीमत पहले के मुकाबले कम हो गई है। जिसका सीधा असर आपकी हवाई यात्रा पर पड़ सकता है और हवाई यात्रा पहले से थोड़ी सस्ती हो सकती है। आईओसीएल के मुताबिक, दिल्ली में एटीएफ की कीमत 1,01,643.88 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 94,969.01 रुपये हो गई है। वहीं  कोलकाता में इसकी कीमत 1,10,583.13 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 1,03,715 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई है। सपनो की नगरी मुंबई की बात करें तो यहां एटीएफ की कीमत  95,173.70 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 88,834.27 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गई है और चेन्नई में इसकी कीमत 1,09,898.61 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 98,557.14 रुपये पर पहुंच गई है।

3. SBI ने बदले क्रेडिट कार्ड के नियम

5 Big Changes
5 Big Changes

1 जून से एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड को लेकर भी अपने नियम (Big changes In India) बदल दिए हैं। अगर आप भी एसबीआई के क्रेडिट कार्ड को यूज करते हैं तो आपके लिए भी जरूरी है इन बदले हुए नियमों को जानना। दरअसल इस महीनें की पहली तारीख से एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड के लिए जो नए नियम जारी किए हैं, उसके मुताबिक, एसबीआई के कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकार से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे।

4. ड्राइविंग टेस्ट देना हुआ आसान

5 Big Changes
5 Big Changes

चौथा बदलाव ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ा है। दरअसल, अब आपको ड्राइविंग टेस्ट लिए आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे (Big changes In India) क्योंकि अब नए नियमों के अनुसार आरटीओ द्वारा मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों (ड्राइविंग स्कूल) में भी ड्राइविंग टेस्ट दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही अब अगर कोई 18 साल से कम उम्र का नाबालिग गाड़ी चलाता हुआ पकड़ा गया तो उससे 25000 रुपये का जुर्माना तो वसूला ही जाएगा इसके अलावा 25 साल तक उसका लाइसेंस भी जारी नहीं किया जाएगा।

5. जल्द अपडेट करवाएं आधार

5 Big Changes
5 Big Changes

पांचवा बदलाव (5 Big changes) आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है। हालांकि यह लागू 14 जून से होगा। दरअसल, UIDAI ने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करने की डेडलाइन को एक बार फिर बढ़ाकर 14 जून कर दिया था। और अब अंदेशा लगाया जा रहा है कि UIDAI इस तारीख को और आगे नहीं बढ़ाएगा ऐसे में अगर आपने भी अभी तक अपना आधार अपडेट नहीं करवाया है तो जल्द से जल्द करवा लें। क्योंकि अगर आप 14 तारीख के बाद आधार अपडेट करवाते हैं तो आपको इसके लिए प्रति अपडेट 50 रुपये की फीस देनी होगी।

Post a Comment

0 Comments