---Third party advertisement---

अब गरीब कैसे पियेगा शराब! लगा बड़ा झटका! अंग्रेजी शराब की कीमतों में 5 फीसदी का इजाफा

 

हरियाणा में आज शराब और बीयर महंगी हो गई हैं. देशी शराब पर 5 रुपये और बीयर पर 20 रुपये ज्यादा। अंग्रेजी शराब की एक बोतल में भी 5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. हरियाणा में नई आबकारी नीति लागू की जा रही है. सरकार ने आयातित शराब को भी इसके दायरे में ला दिया है. विदेशी शराब जिस थोक दर पर ठेकेदार को मिलेगी, उस पर 20 फीसदी मुनाफा मानकर बिक्री की जायेगी.

होटल में लाइसेंस प्राप्त बार संचालक अब पास की तीन दुकानों में से किसी से भी शराब खरीद सकेंगे। इसमें यह भी शर्त लगाई गई है कि तीनों शराब ठेके अलग-अलग लाइसेंस धारकों के होने चाहिए। इस बार एक्साइज पॉलिसी में रिजर्व प्राइस की तुलना में 7 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जबकि शराब के रेट कम बढ़ाए गए हैं। पहले इसमें प्रति बेल्ट 50 से 60 रुपये की बढ़ोतरी की गयी थी. इस बार प्रति बेल्ट 20 से 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

Post a Comment

0 Comments