---Third party advertisement---

महिला से पूछा सवाल- शादी से पहले अपना दूध किसी को पिला सकती हो, दिया ये जवाब



हमारे देश के ज्यादातर नवजवानों का ये सपना होता है की वो पढ़लिखकर IAS IPS ऑफिसर बने और वही लाखों की संख्या में उम्मीद्वार इस परीक्षा की तैयारी में सालों बिता देते है.और दिन रात एक करके इस परीक्षा की तैयारी करते है पर इसके बावजूद भी बहुत कम ही ऐसे उम्मीद्वार होते है जिन्हें पहले ही प्रयास में इस परीक्षा में सफलता हांसिल हो जाती है हमारे देश में UPSC की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इसे क्रैक करना बेहद ही मुश्किल होता है | 

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं ?
जवाब : दांत

सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?
जवाब : मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता।

सवाल : वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब : काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है।

कुछ साल पहले एक लड़की से आईएस के इंटरव्यू में एक ऐसा ट्रिकी सवाल पूछा गया जिसे सुनकर उसका दिमाग घूम गया. काफी सोचने के बाद आख़िरकार लड़की ने इस सवाल का सही जवाब दे दिया.

उस लड़की से पूछा गया कि लड़की शादी से पहले किसे अपना दूध पिला सकती है? ये सवाल सुनकर आप भी हैरान रह गए होंगे. लेकिन इसमें ज्यादा हैरान होने वाली बात नहीं है. अगर ध्यान से सोचा जाए तो इसका जवाब बिलकुल साफ-सुथरा और आसान है.

अक्सर आईएस और आईपीएस के इंटरव्यू में छात्रों का आईक्यू लेवल चेक करने के लिए ऐसे सवाल किये जाते हैं. इस सवाल के जवाब को सोचने में लड़की ने थोड़ा टाइम लिया. बाद में काफी सोच-विचार के बाद सही जवाब दे दिया.

लड़की ने इस सवाल का जवाब दिया- लड़की शादी से पहले किसी को भी अपना दूध से भरा गिलास पिला सकती है. वह परिवार के किसी को भी अपना दूध से भरा गिलास पिला सकती है. ये जवाब सुनकर इंटरव्यू लेने वाले खुश हो गए और लड़की का सिलेक्शन हो गया.

जी हां, बिलकुल ऐसे ही ट्रिकी सवाल इंटरव्यू में पूछे जाते हैं. अगर छात्र थोड़ा सब्र और शांत दिमाग से सोचे तो वह सही जवाब दे सकता है लेकिन टेंशंज की वजह से बहुत लोग गलत भी जवाब दे बैठते है .

सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
जवाब : वह रात में सोता है

अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?

जवाब : महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है।

सवाल : यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब : पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।

जवाब : बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है।

सवाल : कैंडिडेट्स से पूछा गया आपकी दोनों टांगों के बीच में क्या है?
जवाब : कैंडिडेट्स ने बहुत सोच के कहा मेरी दोनों टांगों के बीच में घुटने हैं।

Post a Comment

0 Comments