---Third party advertisement---

शपथ ग्रहण में असदुद्दीन ओवैसी के ‘जय फिलिस्तीन’ नारे पर भड़का बॉलीवुड का ये खान, बता डाला देशद्रोही मुसलमान




Asaduddin owaisi: 25 जून को संसद में जब नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली तो कई लोग धार्मिक नारे लगाते हुए, कई संविधान की किताब लहराते हुए और कई तो पीएम मोदी के जयकारे लगाते हुए नजर आए। लेकिन सबसे ज्यादा विवादों में जो व्यक्ति इस वक्त हैं वो हैं असदुद्दीन ओवैसी। जीं हां, संसद में शपथ ग्रहण करते समय ओवैसी कुछ ऐसा बोल गए, जिससे अब सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन ने राष्ट्रपति से ओवैसी की सदस्यता रद्द करने की मांग करदी है। कुछ लोग तो उन्हें अब देशद्रोही तक कहने लगे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के खान ने भी इस मुद्दे पर अपना बड़ा बयान दिया है।

Asaduddin owaisi ने लगाया विवादित नाराAsaduddin Owaisi

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin owaisi) ने मंगलवार को संसद में शपथ ली। लेकिन इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे सियासी पारा हाई हो गया है। ओवैसी ने शपथ लेने से पहले बिस्मिल्लाह पढ़ा और फिर उर्दू में अपनी पूरी शपथ ली। लेकिन शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा “जय भीम… जय मीम… जय तेलंगाना और जय फिलिस्तीन”।


औवेसी के इसी नारे के कारण विवाद हो गया है और कई लोगों ने तो उन्हें देश द्रोही तक कह दिया है। एनडीए का पूरा कुनबा भी ओवैसी (Asaduddin owaisi) को पानी पी पी कर कोस रहा है तो उधर सुप्रीम कोर्ट के वकील ने राष्ट्रपति से भी औवेसी की शिकायत कर दी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी ओवैसी द्वारा की गई इस हरकत की खूब निंदा की जा रही है।
Asaduddin owaisi पर भड़के कमाल खानAsaduddin Owaisi

बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक्स कमाल राशिद खान भी ओवैसी (Asaduddin owaisi) के इस नारे के कारण आग बबूला हो गए हैं। इस पूरे मामल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कमाल खान ने एक्स पर एक्स पर लिखा ‘जय फिलिस्तीन कह कर ओवैसी ने संसद में क्या उखाड़ लिया? क्या इससे उन्होंने फिलिस्तीन के लोगों को बचा लिया? उनको खाना पहुंचा दिया। ओवैसी कुछ नहीं सिर्फ भाजपा के एजेंट हैं, इसलिए हमेशा भारतीय मुस्लिमों को देशद्रोही साबित करना ही उनका मकसद होता है। वो सिर्फ अपने फायदे के लिए समाज का सांप्रदायिकरण करना चाहते हैं।’ सभी मुस्लिमों को ओवैसी की ये चाल समझनी चाहिए”।


पहले भी कर चुके हैं फिलिस्तीन की पैरवीAsaduddin Owaisi

हैदराबाद से पांचवी बार सांसद बनकर संसद पहुंचे ओवैसी (Asaduddin owaisi) के लिए ये पहला मौका नहीं था जब वो फिलिस्तीन के पक्ष में बोले हैं। दरअसल ओवैसी इससे पहले भी कई बार जनता के बीच में जाकर फिलिस्तीन के लोगों का पक्ष ले चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार से भी गुहार लगाई थी की उन्हें इजराइल और फिलिस्तीन विवाद पर अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए। हाल ही में रफा में हुए बड़े हमले के बाद भी ओवैसी ने खुले तौर पर रफा के लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थी। लेकिन सवाल अब यही है कि क्या इस तरह के विवादित मुद्दे को संसद में उछालना सही है?

Post a Comment

0 Comments