---Third party advertisement---

भारत का एकमात्र स्थान जहां झरने के नीचे से गुजरती है ट्रेन, देखकर लोगों को नहीं होगा यकीन, आप भी देखिए वीडियो

भारतीय रेल पूरे भारत की जान हैं। हर रोज लाखों लोग रेल में सफर करते हैं। यह पूरे भारत के हर एक कोने में फैली हुई हैं। पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण हर दिशा में यह इधर से उधर दौड़ती हुई नजर आती हैं। ऐसे में यह ऐसे कुछ रास्तों से होकर गुजरती हैं, जो कि बेहद खूबसूरत होते हैं। इन रास्तों से गुजरते हुए अपको कई खूबसूरत नजारे भी देखने को मिल जाते हैं।

Mesmerising view Of Railway

ऐसे ही एक नजारे की बात हम आज कर रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले रेल मंत्रालय की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें यूजर्स को बेहद ही खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलेगा। इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि एक ट्रेन पानी के झरने के बिल्कुल नीचे से गुजर रही है।

रेल मंत्रालय ने इस दिल छू लेने वाले वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने कैप्शन में लिखा, ‘कोंकण क्षेत्र में उक्षी, रत्नागिरी के पास रणपत जलप्रपात से गुजरती ट्रेन का मनमोहक दृश्य देखिए। यह बहुत ही उत्साही नजारा है’।

इस वीडियो को देखकर आपको घर बैठे ही बहुत ही खूबसूरत नजारा देखने का मौका मिल रहा है। इस वीडियो में पहले तो आपका ध्यान पानी के झरने पर जाएगा, जो कि बेहद खूबसूरत है और फिर आप देखेंगे कि एक ट्रेन बिल्कुल झरने के नीचे से गुजर रही हैं। पर दरअसल, यह झरना रेलवे ट्रैक से थोड़ी सी दूरी पर है।

यह नजारा देखने के बाद किसी का भी मन करेगा कि काश वह भी वहां जा सकता और अपनी आंखों से इस खूबसूरत नज़ारे को देख पाता। यह मनमोहक दृश्य हर किसी का मन मोह रहा है और यह वीडियो बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments