---Third party advertisement---

Delhi Water Crisis: हफ्ते में सिर्फ इतने ही दिन घरों में आएगा पानी, झेलनी पड़ेगी पानी की किल्लत!

  

Delhi-Water-Crisis-Without-Cm-Water-Will-Come-To-Homes-Only-So-Many-Days-A-Week-Will-Have-To-Face-Water-Shortage

Delhi water crisis: “बिन पानी सब सून” ये कहावत तो आपने जरूर सुनी ही होगी। जाहिर तौर पर पानी के बिना जिंदगी चलाना बिल्कुल भी आसान नहीं है, या यूं कहें की असंभव ही है। बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां पानी को लेकर हाहाकार (Delhi water crisis) मचा हुआ है। झुग्गी झोपड़ियों और कच्ची कॉलोनियों में तो हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। टैंकर की आवाज सुनते ही सैकड़ों हाथ पानी के बर्तन लिए उसकी तरफ दौड़ते हुए नजर आते हैं।

पानी की किल्लत के बीच आसमान से तपता सूरज मानों दिल्लीवासियों की परीक्षा ले रहा हो। पानी की समस्या पर सरकार और विपक्ष खूब राजनीति कर रहे हैं लेकिन आम आवाम परेशान है और उनकी परेशानी का हल किसी के पास नहीं।

Delhi Water Crisis
Delhi Water Crisis

हफ्ते भर से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन दिल्ली के जल संकट का कोई हल नहीं निकल पाया है। दिल्ली के लगभग हर जिले में लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। हालांकि कई इलाकों में जल बोर्ड द्वारा टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है कि लेकिन ये टैंकर भी सभी की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। जिसके कारण कई इलाकों को तो ड्राई ऐरिया घोषित कर दिया गया है। इसी बीच अब दिल्ली का ‘पॉवर हब’ माने जाने वाले लुटियंस जोन के VVIP इलाकों में भी जल संकट पैदा हो गया है। जिसका सीधा मतलब है कि अब सिर्फ जनता ही नहीं बल्कि बड़े बड़े नेता और उद्योगपतियों को भी पानी की किल्लत (Delhi water crisis) से जूझना पड़ेगा।

दिन में सिर्फ एक बार आएगा पानी

Delhi Water Crisis
Delhi Water Crisis

NDMC के मुताबिक, तिलक मार्ग और बंगाली मार्केट में मौजूद अंडरग्राउंड जलाशयों में होने वाली सप्लाई में दिल्ली जल बोर्ड से 40% कमी आई है जिसके कारण बंगाली मार्केट, अशोक रोड, तिलक मार्ग, हरिचंद माथुर लेन, कॉपरनिकस मार्ग, पुराना किला रोड, बाबर रोड, बाराखंभा, केजी मार्ग, विंडसर प्लेस, फिरोजशाह मार्ग, कैनिंग लेन और आसपास के कई वीवीआईपी इलाकों में पानी का सकंट (Delhi water crisis)  खड़ा हो गया है। पानी की कम सप्लाई के चलते अब तिलक मार्ग यूजीआर और बंगाली मार्केट यूजीआर के अंडर आने वाले क्षेत्रों में वाटर सप्लाई दिन में सिर्फ एक बार सुबह ही कराई जा रही है।

पानी पर हो रही राजनीति

Delhi Water Crisis
Delhi Water Crisis

दिल्ली में एक तरफ कांग्रेस और बीजेपी पानी के संकट (Delhi water crisis) के लिए आम आदमी पार्टी को दोषी मान रहे हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली की जल मंत्री ने पानी की कमी का कारण हिरयाणा की बीजेपी सरकार को बताया है। दरअसल वजीराबाद के प्लांट का निरीक्षण करने के बाद जल मंत्री आतिशी ने कहा “हरियाणा दिल्ली को पर्य़ाप्त पानी नहीं दे रहा है, जिस कारण वजीराबाद बैराज में यमुना नदी का वाटर लेवल काफी नीचे चला गया है और दिल्ली में जल संकट पैदा हो गया है”।

अतिशी के इस आरोप पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा “ हम दिल्ली को पर्याप्त पानी दे रहे हैं, AAP सरकार को पहले खुद आत्मचिंतन करना चाहिए, केजरीवाल सरकार को भ्रष्टाचार फैलाने के बजाय दिल्लीवासियों के लिए विकास कार्यक्रम लागू करने पर ध्यान लगाना चाहिए”।

Post a Comment

0 Comments