---Third party advertisement---

क्या सस्ता-क्या महंगा... कपड़े, जूते और सोने के गिर गए दाम, नोट कर लीजिए पूरी लिस्ट

What is cheap and what is expensive... Prices of clothes, shoes and gold have fallen, note down the entire list
नई दिल्ली: इंतजार की घड़ियां खत्म… मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट का पिटारा खुल चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का बजट रोजगार, कौशल विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर सहित 9 प्राथमिकताओं पर फोकस करेगा। बजट भाषण के दौरान रोजगार से जुड़े कई अहम ऐलान किए गए। वहीं, बजट में इनकम टैक्स स्लैब में छूट देकर मध्यम वर्ग का दिल जीतने की कोशिश की गई है। इसके अलावा सबसे बड़े ऐलान के तहत कई जरूरी चीजों को सस्ता करने की भी घोषणा कर दी गई है।

बजट 2024: जानिए क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा

ये चीजें होंगी सस्तीइनके बढ़ेंगे दाम
चमड़े के जूतेसिगरेट
कपड़ेहवाई जहाज से यात्रा
सोना-चांदीप्लास्टिक का सामान
मोबाइल फोनपेट्रोकेमिकल
मोबाइल चार्जर
इलेक्ट्रिक व्हीकल
कैंसर दवा
प्लेटिनम
बिजली के तार
एक्सरे मशीन
सोलर सेट्स

अपनी बजट स्पीच में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़ा ऐलान कैंसर की दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाने का किया। कैंसर मरीजों को राहत देते हुए तीन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है। वहीं, सिगरेट इस बार भी महंगी कर दी गई है। आइए जानते हैं कि बजट में किन चीजों को सस्ता और किन्हें महंगा कर दिया गया है।

टैक्स स्लैब में बदलाव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार मध्यम वर्ग को भी राहत दी है। अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा कि स्टैंडर्ड टैक्स कटौती को 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 75 हजार किया जाता है। इसके अलावा 0 से 3 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। 3 से 7 लाख रुपये तक की इनकम पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं, 7 से 10 लाख रुपए तक आय वालों को 10 फीसदी इनकम टैक्स देना होगा। 10 से 12 लाख तक की आय वालों से 15 फीसदी और 12 से 15 लाख तक की इनकम वालों से 20 फीसदी आयकर लिया जाएगा। 15 लाख से ऊपर की सालाना आय पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा।

Post a Comment

0 Comments