
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में मंगलवार को तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। ये बस 25 सीटर वाली थी। हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
पुलिस ने लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को हाईवे स्थित सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना में राजरानी, सुरेश रानी, आशा, सुशील, कांता, ज्ञानदास समेत 12 लोग घायल हो गए।
चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। दुर्घटना मुजफ्फरनगर के जसोला मार्ग पर हुआ। सभी तीर्थ यात्री हरिबाग कॉलोनी असंधा रोड पानीपत के रहने वाले हैं। वे नंगली से शुकतीर्थ जा रहे थे।
तीर्थयात्री पानीपत के रहने वाले हैं
हरियाणा के पानीपत से मंगलवार की सुबह करीब दस बजे तीर्थयात्रियों से भरी बस शुकतीर्थ धार्मिक स्थल जा रही थी। बस में महिलाओं व बच्चों समेत 20 तीर्थयात्री सवार थे। बस को चालक सौरभ पुत्र जितेंद्र गांव बवाल पानीपत चला रहा था। बस जसौला-कढ़ली मार्ग पर आमदपुर मौचड़ी गांव के पास पहुंचते ही अनियंत्रत होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई।
पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस की मदद से दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
घायलों को इलाज के लिए कराया गया भर्ती
इस हादसे में बस में सवार राजरानी पत्नी सुभाष शर्मा, गुरु नानकपुरा पानीपत, सुरेश रानी पत्नी राजेश, आशा पत्नी अशोक, सुशील कुमार पुत्र राधेश्याम, कांतादेवी पत्नी श्यामलाल, ज्ञानसागर पुत्र जीवनदास, कमलेश अंसाधा रोड पानीपत घायल हो गए।
बस सवार तीर्थयात्री हुए चोटिल
चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि तीर्थयात्री साधु की नंगली स्थित मंदिर के दर्शन कर गांव के रास्ते से शुकतीर्थ जा रहे थे। बस अनियंत्रित होने के कारण सड़क किनारे खेत में पलट गई। बस सवार तीर्थयात्रियों चोटिल हुए हैं। घटना में कोई भी गंभीर घायल नहीं है।