
दरभंगा; दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र स्थित इटवा शिवनगर गांव में खेत की जुताई के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि 13 वर्षीय दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची का इलाज दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में चल रहा है।
खेत जुताई के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार को हुई जब चालक राधेश्याम ठाकुर खेत की जुताई कर रहा था। ट्रैक्टर पर दर्शन मुखिया की बेटी प्रीति कुमारी (8) और कमलेश मुखिया की बेटी अनुसुईया कुमारी (13) को बैठाया गया था। जुताई के दौरान अचानक प्रीति रोटावेटर में फंस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अनुसुईया के दोनों पैर कट गए।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक राधेश्याम ठाकुर घबराकर मौके से फरार हो गया और ट्रैक्टर को खेत में ही छोड़ दिया। घटनास्थल पर पहुंची बिरौल थाना पुलिस ने मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। जबकि घायल बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
‘चालक ने अचानक ट्रैक्टर आगे बढ़ा दिया’
मृत बच्ची के चाचा वृहस्पति मुखिया ने बताया कि चालक राधेश्याम ठाकुर ने दोनों बच्चियों को ट्रैक्टर पर बैठाकर खेत की जुताई शुरू की थी। जुताई के दौरान ट्रैक्टर की तेज गति से बच्चियां घबरा गईं और उन्होंने चालक से उन्हें उतार देने की बात कही। लेकिन जैसे ही प्रीति ट्रैक्टर से नीचे उतरी, चालक ने अचानक ट्रैक्टर आगे बढ़ा दिया। इस दौरान प्रीति और अनुसुईया रोटावेटर में फंस गईं।
पुलिस कार्रवाई और जांच
बिरौल थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। दूसरी ओर, घायल बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल परिजनों की ओर से अभी तक कोई आवेदन दर्ज नहीं किया गया है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश
घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन और स्थानीय लोग चालक की लापरवाही को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। मृतक बच्ची के घर में कोहराम मचा हुआ है, जबकि घायल बच्ची के परिवार वाले उसकी जिंदगी को लेकर चिंतित हैं।