उत्तराखंड में मुस्लिम प्रेमी और हिंदू प्रेमिका का दुश्मन बना समाज, जान पर बनी तो हाइकोर्ट से मिली सिक्योरिटी!…

In Uttarakhand, society became the enemy of a Muslim lover and a Hindu girlfriend. When their lives were in danger, the High Court granted them security!

Uttarakhand News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में हेयर कटिंग सैलून चलाने वाला मुस्लिम लड़का शानू और बी.कॉम की पढ़ाई कर रही आकांक्षा कंडारी एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं, लेकिन उनका यह फैसला समाज और परिवार को मंजूर नहीं है. लड़की के परिवार और धार्मिक संगठन उनके रिश्ते से आहत हैं और इसका विरोध कर रहे हैं.

अंतरधार्मिक जोड़े को लगातार धमकियां मिल रही थीं. इसके बाद जोड़े ने उत्तराखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट से सुरक्षा की मांग की. इसके साथ ही लड़की ने अपनी मां और कुछ राजनीतिक और धार्मिक संगठनों पर उनकी शादी का विरोध करने का इल्जाम लगाया है. जिसके बाद हाईकोर्ट ने आज यानी 17 दिसंबर को पुलिस को अंतरधार्मिक जोड़े को सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं.

याचिका में कपल ने क्या कहा?
उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में ‘हेयर कटिंग सेलून’ चलाने वाले शानू और बी.कॉम कर रही आकांक्षा कंडारी ने अपनी याचिका में कहा है कि वे बालिग हैं और एक-दूसरे से प्रेम करते हैं. याचिका में कहा गया है कि वो दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन यह कदम उठाने से डर रहे हैं. क्योंकि आकांक्षा की मां और कुछ राजनीतिक और धार्मिक संगठन इसका विरोध कर रहे हैं.

हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश
कार्यवाहक चीफ जस्टिस मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की पीठ ने सोमवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए बाजपुर पुलिस थानाध्यक्ष को जोड़े को 6 महीने के लिए सुरक्षा देने के निर्देश दिए. कोर्ट ने पुलिस अधिकारी से 6 महीने के बाद स्थिति का आकलन करने तथा जरूरी कदम उठाने को कहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *