
Gurugram Police Fined Badshah: अक्सर ही किसी न किसी वजह से सु्र्खियों में बने रहने वाले सिंगर बादशाह एक बार फिर सु्र्खियों में आ गए हैं. दरअसल, हाल ही में गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर बादशाह को जुर्माना भरना पड़ा. बताया जा रहा है कि वे एयरिया मॉल में आयोजित अपने कॉन्सर्ट के लिए जा रहे थे. जल्दी पहुंचने की कोशिश में उन्होंने एक बड़ी गलती करते हुए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर दिया.
जिसके बाद गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काटते हुए उनसे मोटी रकम वसूली. मिली जानकारी के मुताबिक, अपने कॉन्सर्ट में जल्द पहुंचने के चक्कर में उन्होंने सड़क के गलत साइड का इस्तेमाल किया. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोक लिया और जुर्माना लगाने के बाद नियमों का पालन करने की हिदायत दी. ये इवेंट रविवार शाम को एयरिया माल में आयोजित किया गया था. जहां पहुंचने के चक्कर में उनसे गलती हो गई.
बादशाह को भरना पड़ा हजारों का चालान
इस इवेंट में पहुंचने के चक्कर में उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए रॉन्ग साइड गाड़ी चलाई, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काटा, जिसके बाद सिंगर को 15 हजार 500 रुपए का चालान भरना पड़ा. बादशाह अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं. जहां कुछ उनके हक में बात कर रहे हैं तो कुछ ट्रोल भी कर रहे हैं.
पहले चालान भरने वाले स्टार नहीं
हालांकि, बादशाह अकेले ऐसे सेलेब्रिटी नहीं हैं जिन्हें इस तरह की गलती के लिए जुर्माना भरना पड़ा हो. कुछ समय पहले, ‘भूल भुलैया 3’ स्टार कार्तिक आर्यन मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी लैम्बॉर्गिनी उरुस को नो-पार्किंग जोन में खड़ा कर दिया था. इसके बाद उनकी गाड़ी का चालान काटा गया. इसके अलावा भी इस लिस्ट में कई सितारों के नाम शामिल है, जिनको ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना भाड़ी पड़ा.