अभी-अभी: मुजफ्फरनगर में आसमान से गिरी बर्फ-देखने उमड़ी भीड़…

Just now: Snow fell from the sky in Muzaffarnagar - crowd gathered to see it

मुजफ्फरनगर . मोरना क्षेत्र में प्राकृतिक चमत्कारी घटना से सनसनी फैल गई है। तेज ठंड के बीच खेत मे आकाश से गिरे बर्फ के बड़े टुकड़ो को देख किसान भयभीत हो गये। बर्फ के टुकड़ो के गिरने से गेंहू की फ़सल को भी नुकसान हुआ है। प्रकृति की यह अजीब घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी किसान मोनू सैनी ने बताया कि गंग नहर पटरी बसेड़ी गाँँव के मार्ग पर उसके खेत हैं। सुबह जब वह खेत पर पहुंचा तो सन्न रह गया। गेहूँ की फ़सल वाले खेत में बर्फ के बड़े बड़े गोले पड़े हुए थे, जिसे देखकर मोनू सैनी डर गया।

मोनू सैनी को आकाश तैरते बर्फ के बादल दिखाई पड़े। यह चमत्कार देख कर मोनू ने आस पास के किसानों को बताया जिससे मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने बर्फ के टुकड़ों व आकाश में तैरती बर्फ की फोटो को कैमरे में कैद कर लिया।

मोनू सैनी ने बताया कि यह घटना प्रकृति का चमत्कार भले हो किन्तु उसकी गेहूँ की फ़सल भी खराब हुई है और अगर कोई किसान उस समय खेत पर होता तो बर्फ के टुकड़ों की चोट से निश्चित ही कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इस अजीब घटना को लेकर किसानों में भय भी बना हुआ है। किसान संसार सिंह ने कहा कि प्रशासन को घटना का वैज्ञानिक कारण तलाशना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *