नई मुसीबत में फंसे दिलजीत दोसांझ, चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में उड़ाई नियमों की धज्जियां…

Diljit Dosanjh in trouble again, violated rules in Chandigarh concert

Diljit Dosanjh Concert Controversy: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का ‘दिल नोमानी टूर’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. जब से ये कॉन्सर्ट शुरू हुआ है तब से सिंगर और एक्टर को लेकर कई विवाद सामने आ चुके हैं. अब एक और विवाद आ गया है ये विवाद 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में हुए कॉन्सर्ट से जुड़ा है. सिंगर पर आरोप है कि उन्होंने कॉन्सर्ट के दौरान साउंड पॉल्यूशन के तय मानकों का उल्लंघन किया है. इसी वजह से आयोजकों के खिलाफ चंडीगढ़ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

तय मानकों से ज्यादा साउंड

प्रशासन ने बताया कि है कॉन्सर्ट में साउंड पॉल्यूशन के तय मानकों से ज्यादा साउंड रिकॉर्ड किया गया है. प्रशासन ने तीन अलग-अलग लोकेशन पर साउंड पॉल्यूशन की जांच की. तीनों ही लोकेशन पर तय स्टैंडर्ड से ज्यादा साउंड लोकेशन पर रिकॉर्ड किया. तीनों ही जगह 76 से लेकर 93 डेसिबल में साउंड दर्ज किया गया. जो कि प्रशासन के मानकों के मुताबिक 76 डेसिबल से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

समिति का गठन

दिलजीत दोसांझ के शो के बाद प्रशासन ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा गया था. फिलहाल वरिष्ठ वकील अमित झांजी ने अदालत में एक हलफनामा दाखिल किया है. जिसके मुताबिक शो उच्च न्यायालय के आदेश के बाद, किसी भी म्यूजिक कॉन्सर्ट में शो के साउंड लेवल की जांच रिकॉर्ड करने के लिए चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर द्वारा एक समिति का गठन किया गया था. पिछली सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने शो होने के बाद प्रशासन को स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा गया था. मामले की अगली सुनवाई जनवरी के पहले हफ्ते तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

आपको बता दें, दिलजीत दोसांझ ‘दिल नोमाती टूर’ 26 अक्टूबर से शुरू हुआ था. जिसका आखिरी शो 29 दिसंबर को गुवाहाटी में है. इस टूर के दौरान दिलजीत ने 10 शहरो में कॉन्सर्ट किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *