रिटायर्ड DSP के घर में लगी भीषण आग, पति-पत्नी, बेटा, बेटी, नातिन समेत 6 की मौत, 4 गंभीर…

A huge fire broke out in the house of a retired DSP, 6 people including husband-wife, son, daughter, granddaughter died, 4 are serious

Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रिटायर्ड डीएसपी के घर में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. बचाव के दौरान एक पड़ोसी भी घायल हो गया. मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बुधवार को आग का यह बड़ा हादसा हुआ. कठुआ जीएमसी प्रिंसिपल एसके अत्री ने कहा, “सेवानिवृत्त सहायक मैट्रन के किराए के घर में आग लग गई. 10 लोगों में से 6 की मौत हो गई और 4 घायल हो गए… प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मौत का कारण दम घुटना है…पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद जारी किया जाएगा.”

पूरा परिवार तबाह
बातचीत में प्रिंसिपल एसके अत्री ने कहा, यह बहुत ही दुखद घटना हुई है. डीएसपी सिंतबर, अक्टूबर के महीने में रिटायर्ड हुए थे. इसके बाद वह कठुआ में रहने के लिए किराए के घर में रहने आए थे. इसी किराए के घर में आग लगी. ‌इस घटना से छह लोगों की मौत, और चार लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में डीएसपी के परिवार से पति-पत्नी, बेटी, बेटा और और बेटी का बेटा शामिल है. साथ में भाभी के दो बच्चों की भी मौत हो गई.

दम घुटने से मौत
भाभी, हेल्पर और पड़सी हुए घायल. घायलों का इलाज चल रहा है. दम घुटने से हुई इन सभी की मौत. घर में बगल वाले कमरे में लगी आग. फैले हुए धुंए में पूरे परिवार की दम घुटने से हो गई मौत. वहीं, जानकारी सामने आई है कि मदद करने आया एक पड़ोसी भी बेहोश हो गया. बेहोश हुए लोगों का कठुआ के जीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक घर में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *