मध्यप्रदेश में युवक ने अपने चाचा के दो बेटों की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की…

In Madhya Pradesh, a young man killed his uncle's two sons by attacking them with an axe

मध्य प्रदेश: गिरोहों के बीच रिश्तों को तोड़ने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने चाचा के दो बेटों की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। तीसरे ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। युवक रात में छिपकर अपने मामा के बेटे की पत्नी यानि अपनी ही साली को देख रहा था। जब उसके भाई ने उसे ऐसा करते देखा तो उसे कड़ी फटकार लगाई। युवक को यह बात पसंद नहीं आयी।

वह गुस्से में अपने घर चला गया। वहीं से उसने कुल्हाड़ी उठा ली। वह अपने भाइयों को भी साथ लाया। जिस भाई ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया था, उसने पहले उस पर कुल्हाड़ी से हमला किया था। जिसके कारण भाई की मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर दो अन्य भाई भी मदद के लिए आ गए। युवक ने उस पर भी हमला किया। एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बच गया। इससे उसकी जान बच गई। फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं। पुलिस उसकी तलाश में व्यस्त है।

चचेरे भाई के बेटे का खूनी बदला

करीब एक सप्ताह पहले बबलू बरेला अपनी पत्नी के साथ खेत में बनी झोपड़ी में सो रहा था। उस समय मौसी का बेटा सुरभ सिंह छिपकर उन्हें देख रहा था। बबलू ने उसे देखा और डांटकर भगा दिया। बदला लेने के लिए क्रोधित सुरभ सिंह अपने भाई प्रहलाद, बयार सिंह और गंगा सिंह के साथ खेत पर आया और उनकी हत्या कर दी। मृतक बबलू अपने भाई प्रताप और अनिल के साथ ट्यूबवेल से मोटर निकाल रहा था। आरोपी ने पास में खड़े ट्रैक्टर के पीछे से कुल्हाड़ी से हमला किया। इस बीच अनिल अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग गया।

इस मामले पर पुलिस ने क्या कहा?

कुल्हाड़ी के हमले में प्रताप और बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने कहा- चारों आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *