LIC पॉलिसी लेकर भूल गए लोग, बीमा कंपनी के पास यूं ही पड़े हैं 880 करोड़, अगर आपका है तो मिनटों में ऐसे करें पता, इस तरह करें क्लेम…

People forgot about LIC policy, the insurance company has 880 crores lying with it, if it is yours then find out in minutes, claim it in this way

LIC Unclaimed Maturity: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के पास करोड़ों की रकम बेकार में पड़ी है. कोई उस रकम को क्लेम नहीं कर रहा है. एलआईसी के पास वित्त वर्ष 2023-2024 में 880.93 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड मैच्योरिटी परम पड़ी है. खुद वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये रकम 3,72,282 पॉलिसीधारकों की है, जो मैच्योरिटी बेनिफिट्स प्राप्त करने में असमर्थ रहे हैं. अगर आपने भी एलआईसी पॉलिसी ले रखी है या आपके माता-पिता या दादा-दादी ने पॉलिसी ले रखी हो और मोच्योरिटी लेना भूल गए हैं तो आप उसे आसानी से चेक कर क्लेम कर सकते हैं.

एलआईसी की अनक्लेम्ड मैच्योरिटी कैसे करें चेक

भारतीय जीवन बीमा निगम के पास 880.93 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड मैच्योरिटी राशि पड़ी हुई है. अगर आप भी इस अनक्लेम्ड मैच्योरिटी की रकम पता करना चाहते हैं तो आइए बताते हैं कि कैसे इसे क्लेम कर सकते हैं. सबसे पहले जान दीजिए कि इसके लिए आपको किन दस्तावेजों की जरूरत होगी. LIC पॉलिसी में अनक्लेम्ड राशि चेक करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी. आप ऑनलाइन के अलावा एलआईसी के ऑफिस जाकर भी इसे चेक कर सकते हैं.

एलआईसी पॉलिसी नंबर
पॉलिसी धारक का नाम
पॉलिसी होल्डर की जन्म तिथि
PAN कार्ड नंबर

अनक्लेम्ड मैच्योरिटी कैसे चेक करें

LIC की वेबसाइट पर जाएं
होमपेज पर Customer Service पर क्लिक करें.
Unclaimed Amounts of Policyholders के ऑप्शन को चुनें
पॉलिसी नंबर, नाम, जन्म तिथि, और PAN कार्ड की डिटेल भरें
Submit करते ही आपको पूरी डिटेल मिल जाएगी

बता दें कि जिन पॉलिसी की मैच्योरिटी की क्लेम रकम पर किसी ने दावा नहीं किया उसे अनक्लेम्ड रकम में डाल दिया जाता है. अगर कोई राशि 10 साल तक अनक्लेम्ड रहता तो उसे वरिष्ठ नागरिक कल्याण फंड में ट्रांसफर कर दी जाती है. इसका इस्तेमाल वरिष्ठ नागरिकों की भलाई के लिए किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *