हरियाणा में मौसम का ‘ट्रिपल अटैक’! सबसे ठंडा रहा हिसार, खतरनाक स्तर पर 4 जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर…

'Triple attack' of weather in Haryana! Hisar was the coldest, air pollution level in 4 districts at dangerous level

चंडीगढ़: मौसम विभाग ने हरियाणा के दस जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इनमें कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, जींद, रोहतक, झज्जर, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और भिवानी शामिल हैं. बीते 24 घंटों में हरियाणा का न्यूनतम तापमान हिसार में 1.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि सिरसा में भी कड़ाके की ठंड रही, जहां न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. करनाल में रात में ठंड रही, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया.

हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी: इसके अलावा रोहतक और भिवानी में क्रमश: न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री और 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुग्राम में 6.2 डिग्री, कुरुक्षेत्र में 6.7 डिग्री और अंबाला में 7.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा हरियाणा का अधिकतम तापमान अंबाला में 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. बता दें कि सोमवार को हरियाणा का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री दर्ज किया गया था.

हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अगले 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. उसके बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. आने वाले दिनों में हरियाणा में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी भी कम हो सकती है. मौसम विभाग ने हरियाणा में 21 दिसंबर तक शीतलहर की चेतावनी जारी की है.

मौसम का ट्रिपल अटैक: मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल पहाड़ों में बर्फबारी नहीं हो रही है. जिसके चलते न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा का मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा हरियाणा में कोहरे का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है. बारिश के साथ हरियाणा में वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा है. फिलहाल हरियाणा में ठंड, कोहरे और वायु प्रदूषण का ट्रिपल अटैक जारी है.

हरियाणा के सबसे प्रदूषित जिले: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक 18 दिसंबर 2024 की सुबह 8 बजे तक गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स 390 दर्ज किया गया. इसके अलावा कैथल का एक्यूआई 308 दर्ज किया गया. रोहतक का 311 और सोनीपत का एयर क्वालिटी इंडेक्स 305 रहा. ये हरियाणा के सबसे प्रदूषित शहर रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *