
सोशल मीडिया की दुनिया इतनी बड़ी है कि यहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बच्ची ने बताया अपनी मां का कांड
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक बच्ची रिपोर्टर से बात कर रहा होता है. वीडियो में सुना जा सकता है कि वो अपनी मां के बारे में बता रही होती है. बच्ची कहती है कि मां हम लोगों को सुला देती थी और पीछे वाले गेट से अपने आशिक को बुला लेती थी. उसके पास दो फोन है. एक छोटा वाला एक बड़ा वाला, बड़े वाले फोन से ये अपने यार को फोन करके बुलाई एक को.
वो फोन पर बोली की आ जाओ औऱ हम लोगों को सुला देती थी. बच्ची कहती है कि हमे नींद नहीं आती थी. तो हम लोगों को चूपके से देखते थी, वो किस करता है. बच्ची अपनी मां की सारी करतूत देख लेती है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये स्क्रिप्टेड है. हालांकि, हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं. इस खबर को वीडियो के आधार पर बनाया गया है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि ये बच्ची इतनी कैसे बोल सकती है? एक यूजर ने लिखा कि अगर सच में ऐसा हुआ होगा तो हम बच्चों के भविष्य के लिए चितिंत हैं. वीडियोप पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.