मध्यप्रदेश की हवा में दस सिगरेट का असर, ग्वालियर समेत ये शहर रेड जोन, जाने अपने जिले का हाल…

Effect of ten cigarettes on the air of Madhya Pradesh, these cities including Gwalior are in red zone, index crossed 335, know the condition of your district

भोपाल : मध्यप्रदेश में खराब हवा का दौर जारी है और वायु गुणवत्ता रोज अपने पुराने लेवल को भी पार कर जहरीली होती जा रही है. इसी बीच कई बड़े शहरों की हवा बड़े ही खतरनाक स्तर पर गिर रही हैं. एमपी में हवा का हाल रोज 5 से 10 सिगरेट पीने जैसे खराब स्तर पर है और प्रदेश का AQI 195 दर्ज किया गया है. खराब हवा को देखते हुए राजधानी में भोपाल नगर निगम रोज दिनभर में 4 बार शहरभर में पानी का छिड़काव करवा रहा है ताकि शहर की हवा सांस लेने लायक हो सके.

एमपी में गुरुवार 19 दिसंबर को भोपाल का AQI 196 दर्ज किया गया, जो बहुत ही खराब लेवल है. वहीं, बात करें मध्यप्रदेश की अर्थिक राजधानी इंदौर की तो यहां AQI 147 के स्तर के साथ गिरावट दर्ज की गई है. एमपी में आए दिन हवा का स्तर बीते दिन का रिकॉर्ड तोड़ता नजर आता है, जो स्वस्थ के लिए अच्छे संकेत नही है. Local18 की इस खास रिपोर्ट में जानिए मध्यप्रदेश के सभी बड़े शहरों की वायु गुणवत्ता.

एमपी के महानगरों की हवा का हाल

मध्यप्रदेश के सबसे बेकर हवा वाले शहरों की बात करें तो ताजा आकड़ों के मुताबिक गुरुवार 19 दिसंबर को राजधानी भोपाल में न्युनतम वायु गुणवत्ता 196 है. वहीं सुबह अधिकतम AQI 225 दर्ज हुआ. इसी के साथ आर्थिक राजधानी इंदौर में सुबह वायु गुणवत्ता 175 और अधिकतम 220 दर्ज की गई. इसके अलावा बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में वायु गुणवत्ता 282 दर्ज हुई. वहीं, संस्कारधानी जबलपुर में हवा खराब श्रेणी में रही और वायु गुणवत्ता 209 है. इसके साथ ही ग्वालियर में AQI जहर के समान 335 पर है.

एमपी में ये शहर सबसे प्रदूषित

मध्यप्रदेश के सबसे प्रदूषित शहरों की बात करें तो इसमें आज ग्वालियर की हवा सबसे जहरीली है, जहां AQI 335 है. उसके बाद सिंगरौली दूसरे नंबर पर है. जहां AQI 331 है. इसके बाद तीसरे नंबर पर सागर है, जहां आज सुबह AQI 304 दर्ज हुआ है. भोपाल में भी लगातार प्रदूषण को देखते हुए भोपाल नगर निगम दिन में 4 बार शहर में पानी का छिड़काव करवा रहा है ताकि एयर क्वालिटी सुधारी जा सके.

नई दिल्ली आज दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर

देश की राजधानी नई दिल्ली में बीते दिन वायु गुणवत्ता 250 से नीचे दर्ज की गई थी पर बीते 3 दिन से रिकॉर्ड तोड़ 539 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई, वहीं न्युनतम 480 AQI दर्ज हुई. इसी के साथ दुनियाभर के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में आज नई दिल्ली दूसरे नंबर पर आ चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *