
नोएडा : क्या आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपके काम की खबर है. अगर आपके पास व्हाट्सएप के जरिए शेयर मार्केट में निवेश के जरिए मोटे मुनाफे का झांसा दे तो सावधान रहें. नोएडा में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है. जहां व्हाट्सएप के जरिए शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर एक करोड़ 39 लाख रुपये का चूना लगा दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मोटे मुनाफे का झांसा देकर फ्रॉड
डीसीपी साइबर क्राइम ने बताया कि वादी ने 22 अक्टूबर को ट्रेडिंग के बारे में जानकारी देने के बहाने व्हाट्सएप के माध्यम से युवक से संपर्क किया गया और व्हाट्सएप पर जोड़कर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा दिया. शेयर बाजार में निवेश और मोटी रकम का लालच देकर साइबर ठगों ने एक कारोबारी से एक करोड़ 39 लाख रु की ठगी कर ली. ठगी की इस सनसनीखेज वारदात के बाद पीड़ित ने साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई.
आरोपी ने किया खुलासा
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. सूचना, पूछताछ और मुखबिर की गोपनीय जानकारी के आधार पर आरोपी राजू कैवट को गिरफ्तार किया. आरोपी राजू कैवट के खाते में 25 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे. डीसीपी साइबर क्राइम ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी मनी से मिलकर मुंबई मे खुद के नाम पर फर्जी फर्म खोलकर एक दर्जन के करीब बैंको में खाते खोले गए हैं. पुलिस ने वादी के 14 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों मे फ्रीज कराये गए है, जिनकी वापसी की कार्रवाई की जा रही है.