हरियाणा में नई नवेली दुल्हन की रूह कांप देने वाली हत्या, इस एक चीज से सुलझी हत्या की गुत्थी…

The soul-stirring murder of a newly wed bride in Haryana, the mystery of the murder was solved by this one thing

फतेहाबाद। हरियाणा में क्राइम से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं। फतेहाबाद में शादी के एक महीने बाद युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई है। इस हत्या को बहुत ही सोच-समझकर अंजााम दिया गया, क्योंकि लाश को टोहाना में रेल की पटरियों के मौजूद झाड़ियों के बीच में फेंक दिया गया है। महिला की हत्या का खुलासा गर्दन पर काटने के निशान की वजह से हो पाया है। मृतक महिला जींद जिले के कालवन गांव की रहने वाली थी। महिला का नाम भतेरी है। वो बुधवार से ही अपने घर से गायब चल रही थी। अगले दिन यानी आज उसकी लाश मिली।

पुलिस ने मृतक महिला की हत्या की जांच करने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाया था। साथ ही परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए। मृतक महिला के शव को हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया है। शुक्रवार के दिन उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। भतेरी का विवाह एक महीने पहले पंजाब के खनौरी क्षेत्र के गांव चट्ठा मे बूटा सिंह से हुआ था। वो अपने सुसराल से मायके आई हुई थी। दोपहर से वो लापता चल रही थी। परिजनों ने उसके गायब होने की सूचना पुलिस को भी दी थी। गुरुवार के दिन रेलवे पुलिस को एक महिला की लाश मिलने की जानकारी हाथ लगी।

इस तरह हुआ हत्या का शक
गांव बलियाला मे रेलवे फाटक के पास रेल की पटरी के साथ एक नई नवेली दुल्हन की गर्दन कटी हुई लाश बरामद हुई है। जब पुलिस ने इस मामले की जानकारी निकाली तो पता लगा कि वो लाश भतेरी की है। जोकि घर से बुधवार के दिन गायब हुई थी। पुलिस ने पहले इस बात का अंदाजा लगाया कि उसकी मौत ट्रेन के चपेट में आने से हुई है, लेकिन बाद में छानबीन करने पर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि जिस तरह से गर्दन महिला की कटी थी, उससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *