
मोहाली. पंजाब के मोहाली में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। शाम पांच बजे के आसपास यहां एक तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में 20 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इमारत के अंदर एक जिम चल रहा था। इमारत के पास एक बेसमेंट की खुदाई भी चल रही थी, जिससे बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और वह भरभरा कर गिर गई। हादसे के समय जिम में लोग एक्सरसाइज कर रहे थे, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि मलबे में जिम में मौजूद लोग दबे हो सकते हैं। प्रशासन जिम प्रबंधकों से पता कर रहा है कि हादसे के वक्त जिम में कितने लोग थे। वहीं, रेस्क्यू आप्रेशन में जुटी टीम ने शाम 7.15 बजे एक युवती को मलबे से निकालने में सफलता प्राप्त की। इसके बाद 8 बजे दूसरी युवती को बाहर निकाला गया। इनमें से एक युवती की मौत हो चुकी थी। दूसरी बेहोशी की हालत में थी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया है।
रेस्क्यू ऑप्रेशन में उतरी आर्मी
वहीं, आर्मी भी रेस्क्यू ऑप्रेशन में उतर गई है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव भी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स पर इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने लिखा-मोहाली के सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत के हादसे का दुखद समाचार मिला है। पूरा प्रशासन और अन्य बचाव कार्यों वाली टीमें मौके पर तैनात हैं। मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं। प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान ना हुआ हो, दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे। लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें। वहीं, मोहाली के डीसी आशिक जैन ने कहा कि मलबे को हटाने और लोगों को बचाने का काम जारी है। मलबे में कितने लोग दबे हुए हैं, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। प्रशासन की तरफ से हर प्रकार की कोशिश की जा रही है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि हमारा फोकस मलबे में दबे लोगों को जल्द बाहर निकालने पर है। एनडीआरएफ के साथ अब आर्मी भी बचाव अभियान में उतर गई है।
रेजीडेंशियल बिल्डिंग में जिम और पीजी चल रहे थे
सोहाना सैनी बाग के पास बिल्डिंग में पहली और दूसरी फ्लोर पर पीजी था और तीसरी फ्लोर पर जिम चलाया जा रहा था। रेजीडेंशियल बिल्डिंग में अवैध रूप से जिम और पीजी चल रहा था। इमारत की बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर एक जिम चल रहा था। घटना के वक्त जिम में लोग व्यायाम कर रहे थे। फर्स्ट फ्लोर पर एक ट्यूशन सेंटर में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, जबकि सेकेंड फ्लोर पर कुछ युवक और युवतियां पीजी में थे। इमारत अचानक से गिर गई और तेज धमाके के साथ धूल का गुबार उठने लगा। बिल्डिंग के साथ बेसमेंट की खुदाई चल रही थी। इससे इस इमारत की नींव कमजोर हो गई। आज यह अचानक भरभरा कर गिर गई। इमारत गिरने से मौके पर हड़कंप मच गया। मलबे में करीब 20 लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मलबे में दबे लोगों को बचाने की कोशिश कर रही हैं। मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मलबे में कितने लोग दबे हैं, अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। हादसे की जांच चल रही है।
साथ के प्लॉट में नींव खुदवा रहा था इमारत का मालिक
इस तीन मंजिला इमारत के साथ में बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था। इमारत के मालिक धमन सिंह ने हाल ही में इमारत के पास का प्लाट खरीदा था और वहां एक नई इमारत बनाने के लिए खुदाई करवा रहा था। जेसीबी मशीन से खुदाई का काम हो रहा था। इसी दौरान तीन मंजिला इमारत की नींव कमजोर हो गई और यह हादसा हो गया। नियमों की अनदेखी और लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।