यूपी से बन रही थी बिहार में शिक्षकों की हाजिरी, शिक्षा विभाग भी हैरान; अब होगा एक्शन…

Teachers' attendance in Bihar was being made from UP, the education department was also surprised; now action will be taken

जमुई। उत्तर प्रदेश समेत अन्य जगहों से ही जमुई में स्थित स्कूलों में गुरुजी हाजिरी बना रहे हैं। इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन मामला पदाधिकारी के संज्ञान में भी है। शिक्षा विभाग के डीपीओ (स्थापना) पारस कुमार ने बताया कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली है। मामले की जांच के साथ ऐसे शिक्षकों को पकड़ने की कवायद की जा रही है। पकड़े जाने पर निलंबन समेत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फ्लाइट मोड में मोबाइल रखकर हाजिरी बनाई जा सकती है। कुछ शिक्षकों ने भी नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि मोबाइल को फ्लाइट मोड में रखकर हाजिरी बनाने पर कहीं से भी उपस्थिति दर्ज हो जाती है।

स्कूल के 500 मीटर के दायरे में रहने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। सोनो समेत अन्य प्रखंडों में ऐसे शिक्षकाें की संख्या काफी है। इधर, शिक्षा विभाग लगातार ई-शिक्षा कोष पर उपस्थिति बनाने में धोखाधड़ी पकड़ रहा है। फोटो से फोटो खींच कर, दूसरे शिक्षक का फोटो, विद्यालय को फोटो डालकर हाजरी बनाई गई है।

इन शिक्षकों के नाम आए सामने
शिक्षा विभाग की रैंडमली जांच में ऐसा मामला फिर उजागर हुआ है। ताजा मामला सोनो प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कर्माटांड से जुड़ा हुआ है। यहां के तीन शिक्षक-शिक्षकाओं से विभाग ने इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। इन शिक्षकों बबिता कुमारी, कृष्ण कन्हैया और मो मुख्तार आलम का नाम शामिल है। शिक्षा विभाग (स्थापना) के डीपीओ पारस कुमार ने बताया है कि विभाग ने ई-शिक्षा काेष पर शिक्षकों की उपस्थिति का रैंडम जांच किया।

दस दिन की हाजरी की जांच की गई। इसमें उक्त स्कूल के तीनों शिक्षकों जालसाजी व धोखाधड़ी सामने आया है। इन्होंने फोटो से फोटो या फिर दूसरे शिक्षक का फोटो या बिना फोटो की स्कूल में आगमन व प्रस्थान किया है। डीपीओ ने सात दिसंबर एवं नौ दिसंबर 14 दिसंबर तथा 16 से 18 दिसंबर के तिथि विशेष का वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है।

साथ ही 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। यह बता दें कि इसके पहले भी चकाई प्रखंड के उमवि कोकहर विद्यालय के शिक्षक विष्णुदेव यादव, पंकज कुमार, प्रियंका भारती तथा प्रणव प्रिंस द्वारा एक ही फोटो या फिर फोटो से फोटो खींच कर ई-शिक्षा कोष पर हाजरी की धोखाधड़ी विभाग ने पकड़ी थी। यह खुलासा भी पांच दिसंबर से 12 दिसंबर तक रैंडम जांच में हुआ था। इसके बाद बरहट प्रखंड के चोरमारा में भी ऐसा ही मामला पकड़ में आया था।

रेंडम जांच में धोखाधड़ी पकड़ी गई है। स्पष्टीकरण मांगा गया है। उत्तर प्रदेश से भी उपस्थिति दर्ज होने के का मामला संज्ञान में आया है। इसके लिए भी जांच की जा रही है। पकड़े जाने पर निलंबन समेत सख्त कार्रवाई की जाएगी। पारस कुमार, डीपीओ स्थापना, जमुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *