
यूपी में गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान के खिलाफ सपा आज प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है। पीलीभीत में सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। धक्का-मुक्की में महिलाएं जमीन पर गिर गईं। पुलिस ने सपा कार्यकर्ता को टांगकर ट्रक में फेंक दिया। 100 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। उन्हें बस में भरकर पुलिस लाइन ले गई।
संतकबीरनगर में भी सपाइयों की पुलिस से धक्का-मुक्की हो गई। पुलिस विरोध प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ता को हिरासत में लेकर थाने ले जा रही थी, तभी सपा कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। इधर, वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी बहस हुई।
शाह के बयान पर यूपी में सियासत तेज हो गई है। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा- शाह ने बाबा साहेब का अनादर करके लोगों के दिलों को आहत किया। बसपा ने उनसे बयान वापस लेकर पश्चाताप की मांग की थी, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी। ऐसे में बसपा ने 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का फैसला किया है।
वहीं, भाजपा भी डैमेज कंट्रोल में जुटी है। शनिवार को भाजपा के सहयोगी दल और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा- कांग्रेस अंबेडकर की सबसे बड़ी विरोधी है। देश जानता है कि अंबेडकर को लोकसभा चुनाव किसने हरवाया था। कांग्रेस सपा को यूज कर रही है।