मुजफ्फरनगर में ध्वस्त नहीं होगा लोकवाणी भवन, सवा करोड़ में बनेगा सभाकक्ष…

Lokwani Bhawan will not be demolished in Muzaffarnagar, meeting hall will be constructed in 1.25 crore

मुजफ्फरनगर। कलक्ट्रेट स्थित लोकवाणी भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण निष्प्रयोज्य घोषित किया गया है। लोकवाणी भवन को ध्वस्त कर वहां पर 1.20 करोड़ के बजट से नया सभाकक्ष तैयार कराया जाना प्रस्तावित था। लेकिन अब लोकवाणी भवन ध्वस्त न कर सभाकक्ष का निर्माण डीएम आवासीय परिसर के गेट नंबर दो के समीप जर्जर आवासीय भवन का ध्वस्तिकरण कराकर किया जाएगा।

कलक्ट्रेट परिसर में स्थित लोकवाणी भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण उसको एक वर्ष पूर्व निष्प्रयोज्य घोषित किया गया था। जिसके मद्देनजर आम जनमानस की सुनवाई, जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग और विकास कार्यो की निगरानी के लिए भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसे ध्यान में रख मीटिंग हाल निर्माण का खाका खींचा गया। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजस्व विभाग की भूमि पर लोकवाणी सभाकक्ष के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से 1.20 करोड़ रुपये बजट तैयार किया गया है।

लेकिन भवन ध्वस्तिकरण न होने के कारण निर्माण आदि प्रारंभ नहीं कराया जा सका। अब तय हुआ है कि सभाकक्ष का निर्माण डीएम आवासीय परिसर स्थित गेट नंबर दो के पास स्थित जर्जर आवासीय भवन को ध्वस्त कराकर खाली भूमि में किया जाएगा। एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि सभाकक्ष निर्माण के प्रस्ताव का बोर्ड बैठक में अनुमोदन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *