सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटकों से दहल उठे लोग, दौडे घरों से बाहर-जानें कहां कितना असर…

People were shaken by the strong tremors of the earthquake early in the morning, ran out of their houses - know how much impact it had where

काठमांडू: सुबह-सुबह भारत के पड़ोसी देश में भूकंप की खबर है. भूकंप पड़ोसी देश नेपाल में आया है. नेपाल में शनिवार की सुबह 4.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी पुष्टि नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) ने की है. भूकंप का यह झटका भारतीय मानक समय (IST) के अनुसार सुबह 3:59 बजे आया, जिससे क्षेत्र के निवासियों में चिंता की स्थिति पैदा हो गई.

NCS डेटा के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया, जिसका केंद्र अक्षांश 29.17 एन और देशांतर 81.59 ई पर स्थित था. हालांकि, अभी तक किसी महत्वपूर्ण क्षति या हताहत की कोई तत्काल रिपोर्ट सामने नहीं आई है. लेकिन अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. फिलहाल, इस भूकंप से कहां-कहां और कितने लोग प्रभावित हुए हैं इस जानकारी का इंतजार है. स्थानीय अधिकारी और आपातकालीन प्रतिक्रिया दल स्थिति का आकलन करने और आवश्यकता पड़ने पर आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं.

नेपाल में भूकंप आना आम
नेपाल में भूकंप आना कोई नई बात नहीं है, यहां के लोगों के लिए यह आम बात है. 17 और 19 दिसंबर को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 19 दिसंबर को नेपाल के पार्शे से 16 किलोमीटर दूरी पर 4.2 और 17 दिसंबर को मेलबिसौनी से 23 किलो किलोमीटर दूरी पर 4.4 तीव्रता से भूकंप आया था. 2023 के नवंबर में ही 6.4 तीव्रता के भूकंप में नेपाल में 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

भूकंप आने पर क्या करें
1. यदि भूकंप के झटके तेज महसूस हो रहे हैं तो आप घर में मजबूत फर्नीचर, टेबल के नीचे बैठ जाएं और सिर पर हाथों को रख लें. हल्के भूकंप के झटके हों तो घर के फर्श पर बैठ जाएं.
2. यदि आप हाई राइज बिल्डिंग में रहेत हैं तो भूकंप के झटके महसूस होने तक घर में ही रहें. जब भूकंप के झटके रुक जाएं तो बिल्डिंग के नीचे जाएं.
3. जब आप नीचे चले जाएं तो बिल्डिंग से बाहर कहीं दूर जाकर खड़े हों, ताकि इमारत के गिरने पर आपकी जान को कोई नुकसान ना पहुंचे.
4. ऊंची इमारतों में रहते हैं तो हमेशा सीढ़ियों से नीचे जाना ही बेहतर होता है. भूलकर भी लिफ्ट ना लें, ऐसा इसलिए, क्योंकि भूकंप आने पर पावर कट भी हो सकता है, जिससे आप लिफ्ट में फंस सकते हैं.
5. बिल्डिंग के नीचे, बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर, पुल, भारी वाहन के आसपास ना खड़े हों.
6. भूकंप आने के दौरान आप ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी को रोककर उसी में बैठे रहें. वाहन किसी खुली जगह पर खड़ी करें ताकि आपके साथ आपकी गाड़ी को भी कोई नुकसान ना हो.
7. भूकंप बहुत तेज आने के कारण आप या आपके परिवार का कोई सदस्य मलबे के ढेर में दब गया है तो हिले-डुलें नहीं और ना ही वहां मौजूद किसी चीज को हटाकर खुद से बाहर आने की कोशिश करें.
8. अपने पास घर में हर समय आपदा राहत किट (disaster relief kit) एक बॉक्स में तैयार करके रखें.
9. घर के सभी बिजली स्विच, गैस, लाइट आदि को बंद कर दें. ये दुर्घटना का कारण बन सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *