
Rajasthana Congress Protest: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सरकारी आवास का घेराव करने के लिए आज (21 दिसंबर) यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता शहीद स्थल पर जुटे. इसमें सचिन पायलट भी शामिल हुए हैं. प्रदेशभर से युवा इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने जयपुर पहुंचे. इस दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. ये युवा बेरोजगारी और अमित शाह के बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु, युवा कांग्रेस राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया,एआईसीसी सचिव चिरंजीवी राव, युवा कांग्रेस राजस्थान के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यशवीर, सुधेंद्र मूंड, विधायक मुकेश भाकर, विधायक मनीष यादव और विधायक रामनिवास गावडिया शामिल हुए. पुलिस ने सीएम आवास का घेराव रोकने के लिए भारी फोर्स तैनात की है.
हिरासत में लिए जाने पर यह बोले उदय भानू
हिरासत में लिए जाने पर उदय भानू ने कहा, “हम राहुल गांधी जी के सिपाही हैं. डरने वाले नहीं है. बीजेपी सरकार हमें जितना दबाने का प्रयास करेगी. हम दोगुनी शक्ति से वापस आएंगे. देश का एक-एक युवा और यूथ कांग्रेस के साथी संविधान के रक्षक बनकर सड़कों पर उतरेंगे और संविधान को आंच नहीं आने देंगे.” उधर, संसद में अमित शाह के दिए गए बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.
अमित शाह के हालिया बयान पर यह बोले सचिन पायलट
इस दौरान प्रदर्शनकारी कार्य़कर्ताओं पर पानी की बौछारें कर भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया गया. वह नारेबाजी लगाते हुए नजर आए. इस बीच सचिन पायलट ने कहा, ”गृह मंत्री जी अंबेजकर जी के बारे में जो भाव रखते हैं वह जुबान पर आ गए. हमारे संविधान के निर्माता थे उनके प्रति अपमान का भाव रखते हैं तो पूरे देश में लोग आंदोलन कर रहे हैं. देश में पहली बार संसद के अंदर सत्ताधारी सांसदों ने अपमान किया, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को संसद में घुसने से रोका है. गृह मंत्री जी के बयान से जो थू थू हुई है उससे जान बचाने के लिए पूरा नाटक रचा गया है.”