कब OTT पर दस्तक दे रही अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’? मेकर्स ने किया बड़ा खुलासा..

When is Allu Arjun's 'Pushpa 2' hitting OTT? Makers made a big revelation

Pushpa 2 OTT Release: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ इस वक्त पूरे भाकत समेत पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है. फिल्म 5 दिसंबस को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने पहले दिन से ही दर्शकों के बीच गदर काट रखा है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन फिल्म की कमाई में कमी देखने को नहीं मिल रही है. फिल्म ने इन 16 दिनों में भारत में 1000 करोड़ और दुनियाभर में 1500 करोड़ की कमाई कर ली है.

भारी संख्या में फैंस की भीड़ सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए उमड़ रही है, लेकिन कुछ ऐसे भी फैंस हैं, जिन्होंने अभी तक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखा है. ऐसे में वो फैंस इस फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को लेकर खबर आई थी कि फिल्म अगले साल 9 जनवरी, 2025 को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने इन खबरों को खारिज करते हुए एक्स हैंडल पर एक जरूरी अपडेट दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

कब ओटीटी पर होगी रिलीज?

‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रोडक्शन हाउस, माइथ्री मूवीज ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर ये साफ किया है कि फिल्म 56 दिन के बाद ही ओटीटी पर उपलब्ध होगी. उन्होंने लिखा, ”पुष्पा 2′ के ओटीटी रिलीज को लेकर अफवाहें फैल रही हैं. सबसे बड़ी फिल्म #Pushpa2 को इस बड़े छुट्टी के मौसम में केवल बड़े पर्दे पर ही देखें. ये 56 दिनों तक ओटीटी पर नहीं आएगी! #WildFirePushpa केवल सिनेमाघरों में ही देखें’. हालांकि, फैंस अभी भी बेसब्री से इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज का वेट कर रहे हैं.

1500 करोड़ से ज्यादा की कर ली कमाई

बता दें, सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ‘पुष्पा 2: द रूल’ 2021 की ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है. फिल्म में अल्लू अर्जुन एक बार फिर ‘पुष्प राज’, रश्मिका ‘श्रीवल्ली’ और फहद फासिल ‘एसपी भंवर सिंह शेखावत’ के किरदार में ही नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया गया था, लेकिन फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई हिंदी वर्जन कर रहा है. ये फिल्म अपनी रिलीज के दो हफ्ते में 600 करोड़ रुपए कमा चुकी है. साथ ही माइथ्री मूवीज की ओर से जारी जानकारी में इसकी कमाई 1,508 करोड़ बताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *