लगातार हमले झेल रहे अल्लू अर्जुन का टूटा सब्रः बोलेः वो क्या चाहते है, मैंने 22 साल तक…

Allu Arjun, who is facing continuous attacks, lost his patience and said: What do they want, I have worked for 22 years...

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस समय सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। दरअसल, ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हुई और एक बच्चा घायल हो गया था। इस मामले में अभिनेता को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। हालांकि, बाद में उन्हें बेल मिल गई। अब यह मामला तेलंगाना विधानसभा में भी उठाया गया, जहां मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि एक्टर को जब पुलिस वालों ने ये जानकारी दी कि बाहर भगदड़ मच गई है, तो एक्टर पलटे और मुस्कुराते हुए बोले कि अब फिल्म हिट होने वाली है।

अब अल्लू अर्जुन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने शनिवार शाम जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सबसे पहले, उन्होंने कॉन्फ्रेंस में देरी से आने के लिए माफी मांगी और कहा कि उन्हें खुद को संभालने में समय लगा। इसके बाद एक्टर ने संध्या थिएटर में भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बताते हुए पीड़ित परिवार को संबोधित किया और अपनी संवेदना भी व्यक्त की।

यह चरित्र हनन और झूठे आरोप हैं
अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बहुत सी गलत सूचनाएं है कि मैंने एक खास तरीके से व्यवहार किया। ये गलत आरोप हैं, यह अपमानजनक है और चरित्र हनन है। बहुत सी गलत सूचनाएं चल रही हैं, बहुत से झूठे आरोप, खास तौर पर चरित्र हनन। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और सच में कोई भी दोषी नहीं है। मुझे सच में लगता है कि किसी को भी दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए और मैं यहां किसी को या किसी विभाग या सरकार को दोषी ठहराने नहीं आया हूं।

इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं सच में सरकार का आभारी हूं, क्योंकि वे फिल्म उद्योग का बहुत समर्थन करते रहे हैं। यह सिर्फ यह बताने के लिए है कि बहुत सी गलत सूचनाएं और झूठे आरोप हैं और यह सिर्फ यह स्पष्ट करने के लिए है कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है, प्लीज मुझे जज न करें। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैंने अपने लाइफ के तीन साल इस फिल्म में लगाए हैं और यह मेरे लिए सब कुछ है। मैं इसे थिएटर में देखने गया था और इस थिएटर में मैं 20-30 बार जा चुका हूं। मुझे ऐसी जानकारी मिली है कि थिएटर जाते समय मैं बहुत गैर जिम्मेदार रहा हूं, जो बिल्कुल भी सच नहीं है।

घायल बच्चे को लेकर की बात
इसके साथ ही अल्लू अर्जुन ने भगदड़ में घायल हुए बच्चे को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि मुझे हर घंटे बच्चे के बारे में अपडेट मिल रहे हैं। वह इम्प्रूव कर रहा है। एकमात्र अच्छी बात यह है कि लड़का बेहतर हो रहा है। मेरा पूरा प्रयास दर्शकों को अच्छा मनोरंजन प्रदान करना है और चाहता हूं कि लोग मुस्कुराते हुए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *