2 हजार रुपये को लेकर बड़ा अपडेट, RBI ने जारी की गाइडलाइन

My job alarm – (RBI update): 2000 रुपये के नोट को बंद हुए लगभग डेढ़ साल हो गया है। लेकिन फिर भी कई लोगों के पास दो हजार रुपये के नोट मौजूद हैं। ऐसे में आरबीआई ने हाल ही में इसको लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। अगर आपके पास अभी भी 2 हजार रुपये (RBI update on 2000 note) के नोट हैं तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। अब आप आसानी से इन्हें बदलवा सकते हैं। इन नोटों को बदलवाने का प्रोसेस भी काफी सिंपल है। 

इन लोगों को मिलेगी राहत-

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने अपडेट में 2 हजार रुपये के नोटों के लेकर अहम बात कही है। आरबीई के इस फैसले की वजह से उन लोगों को काफी राहत मिली है जिनके पास अभी भी 2 हजार रुपये के नोट मौजूद हैं। आरबीआई का यह अपडेट 2000 के नोट को वापस लेने से जुड़ा है।

लोगों के पास अभी भी हैं 2000 के इतने नोट-

RBI ने बताया है कि अब तक 2000 रुपये के लगभग 98 प्रतिशत नोट आरबीआई के पास आ चुके हैं। वहीं बचे हुए 2 प्रतिशत नोटों अभी भी लोग दबाए बैठे हैं। 2 हजार रुपये के नोट बंद किये जाने के वक्त बाजार में कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये (2000 rupees note update) के नोट थे। प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक अभी भी लाखों रुपये की वैल्यू के 2000 के नोट लोगों के पास ही शेष हैं। 

आरबीआई ने यह पुष्टि भी की-

फिलहाल, आरबीआई (resreve bank of india) द्वारा 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया गया है, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक ने अभी भी इसके वैध रहने की पुष्टि की है। जिसका मतलब यह है कि अगर आपके पास 2000 रुपये का नोट है, तो आप इसे आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय  या पोस्ट ऑफिस में (note update) जाकर जमा कर सकते हैं और जमा कराई गई राशि को आप अपने अकाउंट में पा सकते हैं। 

इस वजह से बंद किए थे 2 हजार के नोट-

8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी (Notebandi news) का ऐलान किया था। इसके तहत सरकार ने 1000 और 500 रुपये के नोटों को बंद करने का निर्णय सुनाया था। नोटबंदी के बाद ही सरकार ने 2000 रुपये का नया नोट जारी किया था। हालांकि, 19 मई 2023 को इस नोट को 2हजार के नोट को भी बंद करने का फैसला ले लिया गया था। सरकार के इस कदम का मकसद काले धन को नियंत्रित करना (reason of banning 2000 rupee note) और बड़े नोटों का इस्तेमाल को भी कम करना था। इस नोट को जमा कराने के लिए तारीख भी निश्चित की गई थी।

अभी भी जमा हो रहे हैं 2 हजार के नोट-

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया कि नोटबंदी के करीब डेढ़ साल बाद  भी 2000 रुपये के नोट वापस नहीं आए हैं। सरकार द्वारा 2 हजार के नोट को जमा करने के लिए काफी समय दिया था लेकिन अब भी लोग इन्हें धीरे-धीरे बैंकों में जमा कर रहे हैं।

यहां बदलवा सकते हैं 2 हजार के नोट-

अगर आपके पास 2000 रुपये के नोट हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इन्हें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI guidelines) या इंडिया पोस्ट में जाकर बदल सकते हैं। यह कदम सरकार ने काले धन को रोकने और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए उठाया है। इस बदलाव से सभी लेन-देन को और पारदर्शी बनाने की कोशिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *