यात्रियों के लिए जरूरी खबर, कोहरे के चलते आज कैंसिल हुई 16 ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

My job alarm – (Indian Railway Train cancelled) देशभर में बदलते मौसम के कारण कई राज्यों में सुबह-शाम घना कोहरा छा गया है। इस कोहरे का यातायात पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। भारतीय रेलवे को घने कोहरे के कारण प्रतिदिन कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ रही हैं, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट (train routes) में भी बदलाव किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, रेलवे ने अन्य कारणों से भी कुछ ट्रेनें कैंसिल (cancelled train) करने की घोषणा की है। यात्रियों को इसकी जानकारी आवश्यक रूप से ले लेनी चाहिए ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो। इसलिए, 22 दिसंबर 2024 को कौन सी ट्रेनें संचालित नहीं होंगी फटाफट चेक कर लें लिस्ट- (Railway Updates)

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट-

ट्रेन संख्या- 11902 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 22 दिसंबर तक रद्द
ट्रेन संख्या- 11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-इटावा, 22 दिसंबर तक रद्द
ट्रेन संख्या- 11904 इटावा जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-23 दिसंबर तक रद्द
ट्रेन संख्या – 15057 गोरखपुर,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 27 फरवरी2025 तक रद्द

ट्रेन संख्या- 5058 आनन्द विहार टर्मिनल,गोरखपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी 2025 तक रद्द
ट्रेन संख्या- 15059 लालकुआं,आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 27 फरवरी 2025 तक रद्द
ट्रेन संख्या- 15081 नकहा जंगल,गोमतीनगर एक्सप्रेस 1 मार्च 2025 तक रद्द
ट्रेन संख्या- 15082 गोमतीनगर,नकहा जंगल एक्सप्रेस 28 फरवरी 2025 तक रद्द
ट्रेन संख्या- 11897 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 24 दिसंबर तक रद्द
ट्रेन संख्या- 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैट,23 दिसंबर तक रद्द

अन्य ट्रेनों की लिस्ट-

ट्रेन संख्या- 22453 लखनऊ -मेरठ सिटी 22 दिसंबर तक रद्द
ट्रेन संख्या- 22454 मेरठ सिटी -लखनऊ 23 दिसंबर तक रद्द
ट्रेन संख्या- 22489/22490 लखनऊ-मेरठ नगर वंदे भारत 22 से 23 दिसंबर तक रद्द
ट्रेन संख्या-15073 सिगरौली -टनकपुर 21 व 24 दिसंबर तक रद्द
ट्रेन संख्या-15075 शक्तिनगर -टनकपुर 23 दिसंबर तक रद्द
ट्रेन संख्या-15076 टनकपुर- शक्तिनगर 22 दिसंबर तक रद्द

ट्रेन संख्या-14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, जो 23, 25, 28, 30 दिसंबर और 1, 4, 6 जनवरी को बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर के लिए डायवर्ट की गई है, यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण परिवहन साधन है। भारतीय रेलवे ने इस समय क्रिसमस के उपलक्ष्य में कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया है। दिवाली और छठ के बाद, रेलवे ने क्रिसमस विशेष रेल सेवाओं की शुरुआत की है, ताकि यात्रा करने वालों को सुविधा मिल सके। ये स्पेशल ट्रेनें क्रिसमस के मौके पर यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *