भाजपा सांसदों पर टिप्पणी कर घिरीं जया बच्चन, केंद्रीय मंत्री ने कहा- अंतरात्मा में झांकने की जरूरत

Jaya Bachchan got into trouble for commenting on BJP MPs, Union Minister said- need to look into the conscience

नई दिल्ली। संसद परिसर में धक्का-मुक्की में घायल भाजपा के दो सांसदों और एक महिला सांसद पर अपनी टिप्पणी को लेकर सपा की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन घिर गई हैं। राजग के सांसदों ने उनकी आलोचना की और कहा कि यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है।

जया बच्चन ने कहा, ‘सारंगी, राजपूत, और नगालैंड की महिला सांसद जैसी एक्टिंग आज तक मैंने अपने कैरियर में नहीं देखी। इन सभी को ऑस्कर मिलना चाहिए।’ उनकी यह टिप्पणी 19 दिसंबर को संसद में अंबेडकर विवाद पर प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की के बाद आई थी, जिसमें दो भाजपा सांसद घायल हो गए थे।

चोटिल हुए थे भाजपा सांसद
ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। वहीं सांसद मुकेश राजपूत भी घटना में घायल हुए थे। जया बच्चन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, ‘जया बच्चन ऐसी दुनिया से आती हैं, जहां उन्हें सब कुछ फिल्मी लगता है। उन्हें इस पर ड्रामा करने में मजा आता है।’ केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि उन्हें अपनी अंतरात्मा में झांकने की जरूरत है।

वहीं लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि जया बच्चन का यह बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है। संसद में जो कुछ भी हुआ वह कैमरों में कैद है। इसे ड्रामा कहना बहुत अनुचित है। इधर, संसद परिसर में गुरुवार को हुए हंगामे और धक्कामुक्की कांड को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की शिकायत की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। बीजेपी की शिकायत में लोकसभा नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

भाजपा ने लगाए आरोप
बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों को धक्का दिया और 2 सांसद जख्मी हो गए। वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष को धक्का दिया। कांग्रेस के सांसदों पर हमला किया गया। अब मामला पुलिस थाने तक पहुंच चुका हैं। दोनों तरफ से एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

संसद परिसर में धक्का मुक्की कांड को लेकर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराई गई है। भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ हत्या की कोशिश से लेकर भारतीय न्याय संहिता की 6 अन्य गंभीर धाराओं में शिकायत दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *