पेट्रोल पंप खोलकर हो सकते हैं मालामाल, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

My job alarm – (Process of petrol pump): बेशक पेट्रोल पंप खोलने में अच्छा-खासा खर्च आता है, लेकिन इसमें कमाई भी बेशुमार है। आजकल बढ़ती पेट्रोल-डीजल की मांग के कारण देशभर में ग्रामीण व शहरी इलाकों में पेट्रोल पंप की संख्या बढ़ती जा रही है। आप भी पेट्रोल पंप(petrol pump kaise lagwaye) लगाने के इच्छुक हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। पेट्रोल पंप खोलने से पहले इसकी प्रक्रिया को जानना बेहद जरूरी है। इस कारोबार से आप हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैंं। 

Petrol Pump खोलने के लिए यह है पहली शर्त-

Petrol Pump खोलने के बारे में विचार कर रहे हैं तो सबसे पहले यह जान लेना आवश्यक है कि इसे कौन खोल सकता है और इसके लिए सबसे जरूरी शर्तें (petrol pump khulwane ke rules) व नियम कौन से हैं। इन शर्तों व नियमों के बारे में आपको बता दें कि जिसकी आयु 21 से लेकर 55 साल तक है और वह मूल रूप से भारतीय निवासी है, तो वह पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कर सकता है।

इसके अलावा यह भी नियम है कि उसकी क्वालिफिकेशन 10वी या 12वीं पास की हो। अगर ग्रामीण इलाके में पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपका 10वीं पास होना जरूरी है और शहरी क्षेत्र में यह योग्यता 12वीं पास की है।

ये कंपनियां देती हैं लाइसेंस-

10वीं और 12वीं पास की योग्यता को रखने वाले मुनाफे वाले इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। बता दें कि  पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल पंप के लिए लाइसेंस देती हैं। इनमें BPCL, HPCL, IOCl, रिलायंस, एस्सार ऑयल जैसी पब्लिक और प्राइवेट ऑयल कंपनियों के नाम शामिल हैं।

इतना आएगा खर्चा-

अब आपके मन में यह भी सवाल आता होगा कि इसके लिए कितने रुपये (petrol pump lagwane ka process) की लागत आएगी, तो आपको बता दें कि वैसे तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने कि जरुरत नहीं है लेकिन पेट्रोल पंप में आने वाली लागत इलाकों पर निर्भर होती है।

अगर आप पेट्रोल पंप किसी गांव के एरिया में खोलने का सोच रहे हैं तो यह लागत (petrol pump) लगभग 15 लाख रुपये तक आएगी और वहीं अगर आप किसी शहर में पेट्रोल पंप लगाने का सोच रहे हैं तो उसमें लगभग 35 लाख रुपये खर्च (petrol pump par kitna kharch aata hai) होंगे। शहर में पेट्रोल पंप लगाने की लागत गांव की लागत से करीब दोगुनी है। लेकिन शहर में पेट्रोल पंप खोलने पर आपकी कमाई भी काफी ज्यादा होगी। क्योंकि यहां ग्रामीण इलाकों के बजाय पेट्रोल-डीजल के वाहन अधिक होते हैं, इसलिए मांग और खपत ज्यादा होती है।

Petrol Pump अलॉट होने का प्राेसेस-

आइए आपको बताते हैं कि Petrol Pump कैसे अलॉट होते हैं। अगर आप यह सोच रहे हैं कि केवल निवेश के दम पर आप  पेट्रोल पंप खोल सकते हैं तो आपको बता दें कि निवेश के साथ साथ आपको  पेट्रोल पंप की अलॉटमेंट (how to get allotment of petrol pump) भी प्राप्त करनी होती है। जिसके लिए पेट्रोलियम कंपनी अपनी अपनी फील्ड टीम भेजकर सारी रिसर्च पूरी करवाती है और उस रिसर्च के आधार पर आपकी अलॉटमेंट तय की जाती है और आपको मार्केटिंग प्लान में शामिल करने का निर्णय लिया जाता है। पेट्रोल पंप के लिए लोगों से प्रस्ताव आमंत्रित करवाने के लिए अखबारों के जरिये भी सूचना दी जाती है।

इतने वर्ग मीटर भूमि पर लगता है पेट्रोल पंप- 

ये भी जान लेना जरूरी है कि पेट्रोल पंप लगाने के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता पड़ती है। कई बार लोग निवेश का इंतजाम करके पेट्रोल पंप लगवाने की सोच लेते हैं लेकिन वह यह नहीं जानते कि पेट्रोल पंप लगाने के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता होती है। इस जमीन के कम पड़ने पर उनकी अलॉट फाईल रिजैक्ट हो जाती है। अब तक निवेश किए गए पैसों का भी नुकसान हो जाता है।

इसलिए पहले जमीन के बारे में पता कर लेना जरूरी है। पेट्रोल पंप के लिए करीब 800 से लेकर 1200 स्क्वॉयर मीटर (how much land required for petrol pump installation) की जगह होनी चाहिए। अगर आपके पास खुद की जमीन है तो इस पर आपको अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं है। अगर खुद की जमीन नहीं है तो आपको जमीन को लीज पर लेना पड़ेगा और आपकी लागत बढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *