भीषण प्लेन क्रैशः हवा से सीधे दुकानों पर आ गिरा एयरक्राफ्टः मची तबाही, दर्जनों की मौत

Cold increased due to light rain amid fog and cold wave in Delhi-NCR; How will the situation be throughout the week

Plane Crashes In Brazil: दक्षिणी ब्राजील में टूरिस्टों को आकर्षित करने वाले शहर ग्रमाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें लोग सवार थे. रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि विमान में सफर कर रहे 10 लोगों की मौत हो गई है. रियो ग्रांडे डो सुल राज्य के सार्वजनिक सुरक्षा कार्यालय के मुताबिक, कम से कम 15 लोगों को शहर के अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से ज्यादातर दुर्घटना से लगी आग और उससे निकले धुंए के कारण पीड़ित थे.

इलाके के अधिकारियों ने बताया कि विमान कथित तौर पर पहले एक इमारत की चिमनी से टकराया फिर एक घर की दूसरी मंजिल को. इसके बाद एक फर्नीचर की दुकान से टकराया. हादसे के बाद विमान का मलबा पास के एक सराय में भी पहुंचा. वहीं शहर के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दुर्भाग्य से, शुरुआती रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि विमान में सवार लोग जीवित नहीं बचे.”

क्रिसमस के समय हुआ हादसा

रियो ग्रांडे डो सुल में ग्रामाडो ब्राजील की सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. इस साल की शुरुआत में ये शहर बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ था, जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई, बुनियादी ढांचा नष्ट हो गया और राज्य की अर्थव्यवस्था में काफी बाधा आई. यह दुर्घटना ऐसे समय पर हुई है, जब क्रिसमस के लिए कुछ दिन बचे हों. ऐसे समय पर शहर के लिए विशेष रूप से व्यस्तता का भी समय है.

बस एक्सीडेंट में 41 लोगों की मौत

वहीं ब्राजील में एक बस दुर्घटना हुई जिसमें, 41 लोगों की जान चली गई. ये एक्सीडेंट भी बीते रोज शनिवार को दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में हुआ. इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने भयानक त्रासदी बताया. वहीं एक दिन पहले इसमें 38 लोगों की जान गई थी. संघीय राजमार्ग पुलिस ने इसे 2007 के बाद से देश के राजमार्गों पर सबसे खराब दुर्घटना बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *