अल्मोड़ा में अनूठा है एक स्कूल- एक छात्र, दो स्टाफ, बताई जा रही ये बड़ी वजह ?

A school is unique in Almora- one student, two staff, is this the big reason being told?

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में दूरदराज के जमरिया गांव का एक अनूठा स्कूल है। इस सरकारी स्कूल में सिर्फ एक छात्र है, और दो स्टाफ हैं- एक शिक्षक और एक रसोइया। ये स्कूल कभी आसपास के गांवों के बच्चों से गुलजार रहता था। अब यहां सिर्फ तीसरी कक्षा के बिपिन पढ़ते हैं।

इसके साथ ही आपको बता दें की बिपिन की मां ने बताया है कि बेहतर पढ़ाई के लिए कई गांव वाले बच्चों के साथ शहर चले गए। स्कूल की प्रधानाध्यापिका का कहना है कि 2022 में गांव की एक महिला पर बाघ ने हमला किया था। उस घटना से डर कर लोग अपने बच्चों को शहर के स्कूलों में भेज रहे हैं।

बता दें कि अब ये आशंका बनी हुई है कि इस स्कूल के बंद होने का खतरा है, क्योंकि इकलौता छात्र बिपिन भी जल्द ही दूसरे स्कूल में जाने की तैयारी में है। स्कूल ने काफी कोशिश की, कि गांव वाले अपने बच्चों को पढ़ने के लिए वहां भेजें, लेकिन ज्यादातर लोग अपने बच्चों को खास कर रामनगर के पास निजी अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में भेजना पसंद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *