जहीर इकबाल संग सोनाक्षी की शादी के 5 महीने बाद शत्रुघ्न सिन्हा का छलका दर्द..

Shatrughan Sinha's pain spilled out 5 months after Sonakshi's marriage with Zaheer Iqbal

नई दिल्ली: जहीर इकबाल के साथ सोनाक्षी सिन्हा की शादी की खबरें जब छाई हुई थीं, तब शत्रुघ्न सिन्हा और उनके बेटे लव सिन्हा ने फैसले पर हैरानी जताई थी. जाहिर था कि वे शादी के निर्णय में शामिल नहीं थे. मगर बेटी से पिता कब तक नाराज रहते? सोनाक्षी सिन्हा की शादी में भाई लव और कुश नहीं दिखे, पर शत्रुघ्न सिन्हा सबसे आगे थे.

सोनाक्षी सिन्हा की शादी 23 जून 2024 को जहीर इकबाल से हुई और उनके परिवारों ने उनके शादी का जश्न मनाया. मगर उनके भाई फंक्शन में नजर नहीं आए. लोगों को लगा कि सोनाक्षी सिन्हा के शादी के निर्णय से उनके भाई खुश नहीं हैं. क्या जहीर इकबाल की वजह से बहन-भाइयों में मतभेद पैदा हो गए थे?

शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी की शादी में भाई लव सिन्हा और कुश सिन्हा की गैरमौजूदगी पर चुप्पी तोड़ी है. ‘लेहरें रेट्रो’ से बातचीत में जब दिग्गज एक्टर से पूछा गया कि क्या सोनाक्षी सिन्हा की शादी में बेटों की गैरमौजूदगी का उन पर असर पड़ा था, तो पहले तो उन्होंने विवादित मामले पर कमेंट करने से इनकार किया. लेकिन, उन्होंने बाद में कहा, ‘उसमें मैं कोई शिकायत नहीं करता हूं. वो भी एक रिएक्शन होता है. वो भी इंसान है.’

शत्रुघ्न सिन्हा आगे कहते हैं, ‘बच्चों को कल्चरल शॉक लगा है. अभी शायद उनके अंदर इतनी मैच्योरिटी नहीं होगी, जिन लोगों ने ऐसा कहा होगा. मैं उनके भी दर्द को, कन्फ्यूजन को, परेशानियों को समझ सकता हूं. हो सकता है कि अगर मैं उस उम्र में होता, तो शायद मेरे सोचने का तरीका कुछ और होता.’

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 7 साल के रिलेशनशिप के बाद 23 जून 2024 को एक निजी सेरेमनी में शादी की थी. हालांकि, उनके इंटर-रिलीजन मैरिज को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. जहीर इकबाल पर लव जिहाद के आरोप भी लगे, मगर सब बेबुनियाद थे.

सोनाक्षी सिन्हा ने अब उन ट्रोल्स को जवाब दिया है, जो सोशल मीडिया पर उनकी इंटर-रिलीजन शादी की आलोचना कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट फिर से शेयर की, जिसमें सोनाक्षी और जहीर का व्यंग्य है. उन्होंने प्यार को ‘यूनिवर्सल लव’ बताया.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने सिविल मैरिज की थी, जिसमें किसी धर्म का कोई रोल नहीं था. वे बीते 5 महीनों में कई दफा हनीमून मनाने विदेश यात्रा पर जा चुके हैं. वे अक्सर अपनी मनमोहक तस्वीरें और वीडियो शेयर करके फैंस को खास ट्रीट देते रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *