घर का नाम ‘रामायण’ हो, लक्ष्मी कोई और उठा ले जाए… कुमार विश्वास ने किस पर साधा निशाना, मच गया बवाल

The name of the house should be 'Ramayana', Lakshmi should be taken away by someone else... Who did Kumar Vishwas target, there was an uproar

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास के दिए एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कुमार विश्वास की आलोचना की जा रही है और कहा जा रहा है कि अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कसा है। विश्वास ने कहा कि अपने बच्चों को रामायण पढ़वाइए। ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और उठा ले जाए।

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है। उनकी बेटी और फिल्म ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है, जो मुस्लिम परिवार से आते हैं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि अपने इस बयान के जरिए कुमार विश्वास ने शत्रुघ्न सिन्हा परिवार पर तंज कसा है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेसन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ‘अपने बच्चों को सीता जी की बहनों और भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराइए।’

कुमार विश्वास ने आगे कहा, ‘एक संकेत दे रहा हूं, जो समझ जाएं उनकी तालियां उठें। अपने बच्चों को रामायण पढ़वाइए और गीता सुनवाइए। अन्यथा ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए।’ इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की जा रही है। बता दें कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं। उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ साल 2014 में लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। बाद में अरविंद केजरीवाल से मतभेदों के चलते उन्होंने पार्टी और राजनीति से दूरी बना ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *