बिहार में सियासी अटकलों के बीच तेजस्वी ने कर दिया एक और बड़ा दावा, कहा- नए साल में…

Amidst political speculations in Bihar, Tejashwi made another big claim, said- in the new year...

राघोपुर। नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव ने राघोपुर विधानसभा अंतर्गत राघोपुर प्रखंड के मोहनपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राघोपुर में डिग्री कॉलेज की फाइल भाजपा वालों ने रोक कर रखी है, वहीं पीपा पुल भी बने नहीं दे रहे हैं। पुल और रोड वाले भाजपा के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा कहते हैं कि तेजस्वी के क्षेत्र में हम विकास नहीं होने देंगे। बिहार सरकार राघोपुर के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

तेजस्वी यादव राघोपुर के सामुदायिक भवन मोहनपुर एवं मलिकपुर में कार्यकर्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई लोगों को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई। तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे बिहार में एक करोड़ सदस्य बनाया जाएगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि 2024 खत्म होते ही 2025 आएगा साथ ही भाजपा और एनडीए की भी विदाई भी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 2025 में महागठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम करेगी। बिहार में महागठबंधन की सरकार के कार्यकाल में 5 लाख युवाओं को नौकरी दी गई।

3 लाख नौकरी प्रक्रियाधीन की गई। सरकार जाते ही छात्रों को लाठियां से पीटा जा रहा है, बिहार में पेपर लीक हो रहा है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हमारी सरकार नहीं है तो बिदुपुर के जमींदारी घाट पर पीपा पुल का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। रुस्तमपुर गंगा नदी पर पहले एक पुल था, हमारी सरकार बनी तो दूसरे लेन पुल बनाया गया। आज एक लेन पुल बनाया गया उसकी स्थिति देख लीजिए क्या है।

तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि आज चाचा किसी से बात नहीं करते हैं ना मीडिया से ना हमलोग से और ना ही सदन में किसी से बात करते हैं।

जनता से तेजस्वी यादव ने किए ये वादे
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो माई बहन मान योजना के तहत हर महिलाओं के खाते में हर माह ढाई हजार रुपए दिए जाएंगे।

इसी तरह वृद्ध, विधवा व दिव्यांग को सामाजिक सुरक्षा के तहत दिए जा रहे चार सौ रुपए प्रति माह का पेंशन बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपए प्रतिमाह किया जाएगा।

इसके अलावा एक व्यक्ति को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

12 सौ रुपये में मिलने वाले गैस सिलेंडर को मात्र पांच सौ रुपये में दिया जाएगा।
हमारी सरकार बनी तो गरीबी और महंगाई खत्म करके लाखों की तादाद में सरकारी नौकरी दिलाने का काम करेंगे।

तेजस्वी यादव ने स्थानीय नेता जिला परिषद मुखिया एवं पैक्स अध्यक्ष से पार्टी की सदस्यता सभी लोगों को दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि राघोपुर ही नहीं पूरे बिहार की जनता स्मार्ट मीटर और बिजली बिल से परेशान है। बिहार में जमीन सर्वे और दाखिल खारिज में पूरा भ्रष्टाचार हो रहा है।

ये लोग घर-घर में लड़ाई लगवाने का काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष बैद्यनाथ चंद्रवंशी, चन्दन चौधरी, मुखिया शिवसागर राय, नेमधारी राय, सुनील मालाकार, राजाराम राय, कृष्ण कुमार दास, पंकज चौधरी, समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *