‘निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार डॉ मनमोहन सिंह का अपमान’, राहुल गांधी और केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

Manmohan Singh funeral at Nigambodh Ghat: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लंबा पोस्ट कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया. उन्होंने केंद्र पर डॉ मनमोहन सिंह का अपमान करने का आरोप लगा दिया. राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “भारत माता के महान सपूत और सिख समुदाय के पहले प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार आज निगमबोध घाट पर करवाकर वर्तमान सरकार द्वारा उनका सरासर अपमान किया गया है.”

Rahul Gandhi Twitter

राहुल गांधी बोले- डॉ मनमोहन सिंह सर्वोच्च सम्मान और समाधि स्थल के हकदार

राहुल गांधी ने एक्स पर आगे लिखा, “एक दशक के लिए वह भारत के प्रधानमंत्री रहे, उनके दौर में देश आर्थिक महाशक्ति बना और उनकी नीतियां आज भी देश के गरीब और पिछड़े वर्गों का सहारा हैं. आज तक सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की गरिमा का आदर करते हुए उनके अंतिम संस्कार अधिकृत समाधि स्थलों में किए गए ताकि हर व्यक्ति बिना किसी असुविधा के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दे पाए. डॉ मनमोहन सिंह हमारे सर्वोच्च सम्मान और समाधि स्थल के हकदार हैं. सरकार को देश के इस महान पुत्र और उनकी गौरवशाली कौम के प्रति आदर दिखाना चाहिए था.”

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी से आहत मनमोहन सिंह ने जब अहलूवालिया से पूछा, क्या मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए? 

Arvind Kejriwal Twitter

अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार पर बोला हमला

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मनमोहन सिंह के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार करने से नाराजगी जाहिर की. केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “ये खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया गया. इसके पूर्व भारत के सभी प्रधानमंत्रियों का अंतिम संस्कार राजघाट पर किया जाता था. सिख समाज से आने वाले, पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त, 10 वर्ष भारत के प्रधानमंत्री रहे डॉ मनमोहन सिंह जी के अंतिम संस्कार और समाधि के लिए बीजेपी सरकार 1000 गज जमीन भी न दे सकी?”

यह भी पढ़ें: 2005 में पहली बार प्रधानमंत्री रहते डॉ मनमोहन सिंह आए थे झारखंड, बोकारो के लोगों को दिया था बड़ा तोहफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *