मेरठ में तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था शख्स, खाना खा रहे लोगों ने किया हंगामा

A man was spitting while making tandoori roti in Meerut, people eating food created a ruckus

Meerut News: हापुड़ अड्डे पर स्थित हाजी इस्लाम पहलवान होटल में गुरुवार रात को बड़ी घटना सामने आई. जागृति विहार निवासी अंकित और राजन होटल में खाना खाने आए थे. उन्होंने देखा कि तंदूर पर रोटी बना रहा युवक रोटी पर थूक रहा है. इस हरकत पर दोनों ने युवक की वीडियो बना ली और हंगामा शुरू कर दिया.

ग्राहकों ने किया हंगामा, युवक की पिटाई
हंगामे की खबर सुनकर होटल और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. गुस्साए लोगों ने तंदूर पर रोटी बना रहे राजा नामक युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. घटना के बाद होटल के अन्य कर्मचारी फरार हो गए.

पुलिस ने दो को हिरासत में लिया
सूचना मिलने पर नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. पुलिस ने आरोपी राजा और उसके साथी जमशेद को हिरासत में ले लिया. पीड़ित राजन ने दोनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. इंस्पेक्टर नौचंदी ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

शादी समारोह में थूककर रोटी बना रहा था शख्‍स
बता दें कि इससे पहले मेरठ में ही एक शादी समारोह में तंदूरी रोटी बनाने आए एक शख्‍स का थूकने का वीडियो वायरल हो गया था. 55 सेकंड के इस वीडियो में द‍िख रहा था कि आरोपी युवक 100 से ज्‍यादा बार रोटियों पर थूक रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई मेरठ पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि उस्‍ताद के कहने पर वह थूक कर रोटी बना रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *