Indian Army: भारतीय सेना ने भारी बर्फबारी के चलते रास्ते में फंसे कई पर्यटकों को सफलतापूर्वक बचाया है. सेना की चिनार कोर ने इस मिशन को अंजाम दिया. सिविल प्रशासन से सूचना मिलने के बाद चिनार वॉरियर्स ने गुलमर्ग और तंगमार्ग की ओर जा रहे पर्यटकों की मदद की. कुल 68 लोगों, जिनमें 30 महिलाएं, 30 पुरुष और 8 बच्चे शामिल थे, को सुरक्षित निकाला गया. इसके बाद 137 पर्यटकों को आश्रय, गर्म भोजन और दवाएं उपलब्ध कराई गईं.
इसके अलावा, चिनार वॉरियर्स ने कुलगाम के मुनाद गांव से एक गर्भवती महिला को बचाने के लिए आपातकालीन कॉल का जवाब दिया. बचाव दल ने भारी बर्फबारी के बीच समय पर पहुंचकर महिला को जीवनरक्षक चिकित्सा सहायता प्रदान की और उसे यारीपोरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
गौरतलब है कि चिनार कोर का नाम क्षेत्र में पाए जाने वाले चिनार वृक्ष से प्रेरित है. यह दल जम्मू-कश्मीर के पूर्वी और उत्तरी इलाकों में सुरक्षा का जिम्मा संभालता है. वहीं, राज्य में खराब मौसम के कारण यातायात बाधित है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जानकारी दी कि अनंतनाग के काजीगुंड में करीब 2000 वाहन बर्फबारी में फंसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि भारी वाहनों को धीरे-धीरे आगे बढ़ने दिया जा रहा है और बाकी फंसे हुए वाहनों को निकालने के प्रयास जारी हैं. खराब मौसम के कारण यातायात को व्यवस्थित करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन पूरी सक्रियता से काम कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: नई दिल्ली के निगमबोध घाट पहुंचा मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, कुछ देर में होगा अंतिम संस्कार
The post गुलमर्ग में फंसे 68 पर्यटकों का भारतीय सेना ने किया रेस्क्यू appeared first on Gazab Viral.