नन्ही राहा ने पैप्स को दिखाया क्यूट अंदाज, पहले किया हाय फिर दिया फ्लाइंग किस; बार-बार प्ले करेंगे VIDEO..

Little Raha showed her cute style to paps, first said Hi and then gave a flying kiss; you will play the video again and again

Alia Ranbir Daughter Raha Cute Video: बॉलीवुड के बेस्ट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा अब दो साल की हो गई हैं और अक्सर अपने पेरेंट्स के साथ नजर आती हैं. उनके ढेर सारे फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिनको बेहद पसंद किया जाता है. हाल ही में राहा का एक प्यारा वीडियो सामने आया है, जो दिल छू लेने वाला है. क्रिसमस पर राहा ने पैपराजी को ‘मैरी क्रिसमस’ विश किया था और अब उसने फ्लाइंग किस देती नजर आईं. राहा का ये ऐसा वीडियो हैं, जिसको आप बार-बार प्ले करने पर मजबूर हो जाएंगे.

राहा का ये क्यूट अंदाज कैमरे में कैद होगा और अब ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. दरअसल, शुक्रवार को आलिया और रणबीर को अपनी बेटी राहा के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया. जैसे ही राहा ने पैप्स को देखा. पहले उन्होंने अपने नन्हा सा हाथ हिलाकर पैप्स को वेव करते हुए हाय कहा, जिसको देखते ही आलिया और रणबीर हंसने लगे. इसके बाद राहा ने पैप्प को फ्लाइंग किस दिया. राहा का ये क्यूट अंदाज पैप्स के साथ-साथ बाकी यूजर्स को भी खूब पसंद आ रहा है. वीडियो पर ढेर सारे लाइक्स भी आ चुके हैं.

राहा ने पैप्स को दिखाया अपना क्यूट अंदाज

साथ ही यूजर्स कमेंट्स कर राहा को अपना ढेर सारा प्यार भे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘राहा बहुत प्यारी है’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस वीडियो में राहा अपने पेरेंट्स से बड़ी स्टार लग रही है’. कुछ और यूजर्स ने लिखा, ‘राहा बॉलीवुड की सबसे क्यूट बच्ची है’. इसके अलावा भी ऐसे ढेर सारे कमेंट्स वीडियो पर देखे जा सकते हैं. क्रिसमस पर भी राहा का ऐसा ही प्यारा अंदाज देखने को मिला था. तब आलिया ने कहा था कि राहा कार से बाहर ला रहे हैं कोई शोर नहीं करेगा क्योंकि वह डरी हुई है और जैसे ही रणबीर ने बेटी को लेकर बाहर आए तो उन्होंने पैपराजी को ‘मैरी क्रिसमस’ कहा.

पिछले साल क्रिसमस किया था फेस रिवील

ये देखकर आलिया और रणबीर दोनों हैरान रह गए थे. उस दिन राहा का वीडियो इंटरनेट का सबसे प्यारा बन गया था और उसके बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छा गया है. बता दें, आलिया और रणबीर ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2022, अप्रैल में शादी की थी और उनकी बेटी राहा का जन्म 2022, अक्टूबर में मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में हुआ था. आलिया और रणबीर ने पिछले साल 2023 के क्रिसमस पर पहली बार राहा का चेहरा पैप्स के सामने दिखाया था, तभी से राहा लाइमलाइट में बनी रहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *