
सहारपुर पुलिस की हिरासत में आरोपी
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर की पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का हैरतंगेज खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने एक शातिर डॉक्टर को अरेस्ट किया है. इस डॉक्टर ने अपने एक जानकार की हत्या की और फिर उसे अपनी ही गाड़ी में डालकर जला दिया. इसके बाद इसने कोशिश की लोग खुद उसे ही मरा हुए समझें. यही नहीं, उसने अपनी पत्नी को भी फोन कर जल्द से जल्द मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लेने को कह दिया था. हालांकि समय रहते हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करते हुए उसकी साजिश का भांडा फोड़ दिया है.
इस डॉक्टरा की पहचान डॉ. मुबारिक के रूप में हुई है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी डॉक्टर ने वारदात की जो कहानी बताई, वो और भी हैरतंगेज है. दरअसल आर्थिक तंगी से गुजर रहे डॉक्टर मुबारिक पर 30 लाख रुपये से अधिक का कर्ज हो गया था. इसके चलते रोज तगादे वाले उसे परेशान करने लगे थे. इसके अलावा उसने 30 लाख का बीमा भी कराया था. ऐसे में वह कोई ऐसा तरीका ढूंढने लग गया कि कर्ज देने वालों से भी मुक्ति मिल जाए और बीमा की राशि भी पत्नी के खाते में आ जाए.
खुद मृत दिखाने के लिए परिचित को मार डाला
इसके लिए वह टीवी सीरीयल क्राइम पेट्रोल पर तरीका ढूंढने लगा. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह 150 से अधिक एपिसोड देख लिया. इसके बाद उसे तरीका मिला. इसके बाद उसने अपने जीजा की फैक्ट्री में काम करने वाले अपनी ही कद काठी के युवक सोनू को शराब पिलाया और अपनी गाड़ी में जलाकर मार डाला. उसे लगा कि गाड़ी देखकर सब यही समझेंगे कि खुद उसकी मौत हुई है. सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी को फोन किया था.
पत्नी को कहा था जल्द बनवा लो मृत्यु प्रमाणपत्र
उसने कहा था कि जल्द से जल्द वह उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर बीमा की राशि हासिल कर ले. हालांकि इसी बीच पुलिस ने मामले की जांच करते हुए वारदात का खुलासा कर दिया. एसपी सिटी के मुताबिक 23 दिसंबर को सहारनपुर के कोतवाली देहात इलाके में बिजोपुरा गांव की नहर के पास आरोपी की जली हुई कार मिली थी. इस कार में अज्ञात युवक अधजली अवस्था में मृत मिला था. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने उसकी पहचान हरियाणा निवासी सोनू के रूप में कराई.
आखिरी बार आरोपी के साथ ही दिखा था सोनू
वह यहां सहारनपुर के हबीबगढ़ में लकड़ी की फैक्ट्री में काम करता था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि वह आखिरी बार फैक्ट्री मालिक अरशद के साले मुबारिक के साथ देखा गया था. जिस कार में उसका शव मिला, वह भी मुबारिक की ही थी, जिसे उसने हाल में खरीदा था. अब पुलिस ने डॉक्टर मुबारिक की तलाश शुरू की और यमुना किनारे से उसे अरेस्ट कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने पूरी वारदात कबूल ली है.