अब घर की छत में लगाएं सोलर पैनल, साल भर में होगी 60 हजार रुपये से ज्यादा कमाई

सोलर पैनल को स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा नागरिकों को सोलर सब्सिडी के माध्यम से प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है, ऐसे सिस्टम को लगाने से कई फायदे होते हैं।

अब घर की छत में लगाएं सोलर पैनल, साल भर में होगी 60 हजार रुपये से ज्यादा कमाई

सोलर सिस्टम का प्रयोग करने से घर में बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सकता है, सोलर सिस्टम में सोलर पैनल द्वारा सौर ऊर्जा से बिजली प्राप्त की जाती है। ऐसे में सोलर सिस्टम (Solar System) को लगाने के बाद बिजली के बिल को कम करने में भी मदद मिलती है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा भी अपने-अपने स्तर से नागरिकों को सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है, सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर के कम खर्चे में सोलर सिस्टम लगाया जा सकता है।

घर की छत में लगाएं सोलर पैनल

सोलर पैनल को घर में लगाने से पहले बिजली के कुल लोड की सही जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए, लोड की जानकारी को घर में प्रयोग होने वाले उपकरणों की क्षमता, बिजली के बिल या इलेक्ट्रिक मीटर से प्राप्त किया जा सकता है। लोड की सही जानकारी होने पर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगा सकते हैं, जिससे बिजली का उत्पादन कर घर में उपकरणों को चला सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि हर दिन बिजली का ओड़ 20 यूनिट हो तो 4kW सोलर सिस्टम (4kW Solar System) को लगा सकते हैं।

सोलर पैनल से करें बचत

4kW सोलर पैनल के माध्यम से महीने में 600 यूनिट तक बिजली बनाई जाती है, जिससे जिसका प्रयोग घर में यूजर द्वारा किया जाता है, ऐसे में यदि 1 यूनिट बिजली की औसतन कीमत 8 रुपये हो तो एक महीने में 4,800 रुपये बिजली बिल प्राप्त होता है। सोलर पैनल का प्रयोग कर हर महीने 4,800 रुपये तक के बिजली बिल में बचत कर सकते हैं। इस राशि का प्रयोग यूजर अन्य जगह कर सकते हैं।

बिजली बेच कर होगा लाभ

यदि यूजर द्वारा 5kW क्षमता के सोलर सिस्टम को स्थापित किया जाए तो इस सिस्टम से हर महीने 750 यूनिट तक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है, ऐसे में सोलर सिस्टम से बनने वाली अतिरिक्त बिजली को यूजर अपने राज्य के डिस्कॉम में बेच सकते हैं, और हर महीने पैसे कमा सकते हैं। यदि हम औसतन कमाई की बात करें तो लगभग 5,000 रुपये इस से हर महीने कमा सकते हैं। और सालभर में यह राशि 60 हजार रुपये होती है।

सोलर पैनल से होंगे ये फायदे

  • फ्री बिजली सालों-साल: सोलर पैनल की सबसे बड़ी विशेषता यह है, कि एक बार इन्हें सही से इंस्टाल करने के बाद आने वाले 20-25 साल तक इनके द्वारा फ्री बिजली प्राप्त की जा सकती है।
  • बिजली बिल में कमी: सोलर पैनल से बनने वाली बिजली का प्रयोग कर घर के उपकरणों को चलाया जा सकता है, इस प्रकार बिजली बिल से यूजर को राहत मिलती है।
  • अतिरिक्त बिजली से अतिरिक्त लाभ: सोलर सिस्टम से बनने वाली अतिरिक्त बिजली को बेच कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
  • पर्यावरण की सुरक्षा: सोलर सिस्टम के द्वारा किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है, ऐसे में नेचर को सुरक्षित रखा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *