
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के जानसठ कस्बे में एसडीएम सुबोध कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांच निजी अस्पतालों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रसूता महिलाओं की मौत और लगातार सामने आ रहे कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों के कारण प्रशासन ने इन अस्पतालों की जांच का निर्णय लिया। छापेमारी टीम में एसडीएम सुबोध कुमार, नायब तहसीलदार अजय सिंह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय कुमार मुख्य रूप से शामिल रहे।
कार्रवाई के दौरान राणा हॉस्पिटल में बिना अनुमति और गैरकानूनी तरीके से ऑपरेशन थियेटर संचालित पाया गया। इसे तुरंत सील कर दिया गया। कार्रवाई के बाद सभी पांच अस्पतालों में पाई गई अनियमितताओं की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है।
इस छापेमारी के बाद कस्बे के अन्य निजी अस्पतालों में भी हड़कंप मच गया। स्थानीय प्रशासन ने साफ कर दिया है कि बिना अनुमति और मानकों का उल्लंघन करने वाले अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। एसडीएम सुबोध कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।