बिहार में बर्थडे पार्टी के बीच चली गोली, एक युवक की मौत, दो लोग जख्मी

Bullet fired during a birthday party in Bihar, one youth died, two people injured

सासाराम: सासाराम में एक बर्थडे पार्टी के दौरान हुई नोकझोंक हिंसक रूप लेता गया और इस दौरान गोलीबारी की गयी. जिसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो लोग जख्मी हैं. मृतक की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के सिलारी के अशोक कुमार सिंह के पुत्र राणा ओम प्रकाश उर्फ़ बादल के रूप में की गयी है. सासाराम नगर थाना क्षेत्र में एक पार्टी के दौरान यह घटना हुई है. हालांकि पूरा मामला अभी पर्दे के पीछे है और घटना को लेकर सटीक जानकारी सामने नहीं आयी है. वहीं चर्चाओं का बाजार गरम है. इस झड़प में कुछ पुलिसकर्मियों के भी शामिल होने की चर्चा लोगों के बीच है. ट्रैफिक डीएसपी अपने बॉडीगार्ड के साथ मौके पर मौजूद थे.

पुलिस की भूमिका भी चर्चा में…
घटना को लेकर लोगों में चर्चा है कि सासाराम नगर थाना क्षेत्र में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान ट्रैफिक पुलिस से जुड़े लोग भी मौजूद थे. जहां छिड़े विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. चर्चा है कि इस पार्टी में पुलिस और कुछ लोगों में नोंक झोंक हुई और इस दौरान गोली चला दी गयी. सासाराम के ट्रैफिक डीएसपी का नाम भी इस घटना में जुड़ रहा है. हालांकि इसे लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चा जरूर गरम है लेकिन कोई सटीक पुष्टि अबतक नहीं हुई है.

क्या है पूरा विवाद?
ग्रामीणों का आरोप है कि सासाराम में जन्मदिन की पार्टी में ट्रैफिक डीएसपी कुछ लोगों के साथ पहुंचे थे. जहां कुछ लोगों से विवाद छिड़ गया और इस दौरान माहौल इस कदर गरमाया कि पुलिस की ओर से फायरिंग कर दी गयी जिसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि अतुल और विनोद नाम के दो युवक जख्मी हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि पुलिस पदाधिकारी की भूमिका को लेकर अभी तक किसी भी तरह की पुष्टि पुलिस की ओर से नहीं की गयी है.

क्या बोले रोहतास के एसपी?
इस पूरे मामले पर रोहतास के एसपी रोशन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे पुलिस और कुछ लोगों में झड़प हुई थी. जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी. विवाद सड़क पर से ही शुरू हुआ था. कुछ पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. ट्रैफिक डीएसपी और उनका बॉडीगार्ड मौके पर मौजूद थे. लेकिन उनकी भूमिका पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. मामले की जांच चल रही है. सारे सबूत जमा किए गए हैं. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. मौके पर मौजूद कुछ बाइक जब्त किए गए हैं. जिनके वो बाइक हैं उनसे भी पूछताछ की जाएगी ताकि पता चल सके कि विवाद क्या था और क्यों ये घटना घटी. दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *