PF Rules Change: नए साल में बदल जाएंगे पीएफ से जुड़े ये 5 न‍ियम! आपको फायदा या नुकसान; यहां समझ‍िए

PF Rules: अगर आप भी सैलरीड क्‍लास हैं तो आपका भी पीएफ अकाउंट (EPFO) होगा. यह क‍िसी भी नौकरीपेशा की सेव‍िंग का सबसे अहम जर‍िया होता है. साल 2024 में नौकरीपेशा को ध्‍यान में रखकर इसमें कुछ बदलाव क‍िये गए. लेक‍िन अब नया साल शुरू होने वाला है. ऐसे में नए साल में इससे जुड़े कई बदलाव होने की उम्‍मीद की जा रही है. एक-एक बदलाव आपसे जुड़ा हैऐसे में इन बदलावों का असर आप पर सीधे तौर पर पड़ेगा. इन बदलावों से ईपीएफ में पैसा जमा करने का प्रोसेस और भी आसान हो जाएगा और लोगों को पहले से ज्‍यादा स्‍पष्‍ट जानकारी म‍िल सकेगी. इससे लोगों को भविष्य में आर्थ‍िक रूप से मजबूत बनाए रखने में मदद मिलेगी. आइए जानते हैं नए साल में होने वाले कुछ अहम बदलावों के बारे में-

एटीएम से न‍िकलेगा पीएफ का पैसा!
प‍िछले द‍िनों मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया क‍ि जल्द ही ईपीएफओ की तरफ से ऐसा एटीएम कार्ड जारी क‍िया जाएगा, जिससे लोग किसी भी समय अपने ईपीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकेंगे. इस बदलाव के अगले साल से लागू होने की उम्मीद है. नए नियम से ईपीएफ से पैसे निकालने का प्रोसेस बहुत आसान और तेज हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *